Uncategorized

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 124-बरेली शहर के सहायक/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, कार्य में गति लाने के दिए निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 की समीक्षा के संबंध में 124-बरेली शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सभी सहायक/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवंटित बूथों में से जिन पर फार्म-6 कम संख्या में प्राप्त हुए हैं उसकी समीक्षा की गयी और जहां कम फार्म प्राप्त हुए थे वहां के बीएलओ, सुपरवाईजर को मोटिवेट करते हुए कार्य में तेजी लाने तथा नव युवाओं के फार्म-6 भराने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नोटिस की सुनवाई का कार्यक्रम चल रहा है इस अवधि में कोई अधिकारी जिला ना छोड़े। उन्होंने निर्देश दिये कि अनुपस्थित/शिफ्टेड/मृत मतदाताओं की सूची का पुनः सत्यापन कर लिया जाये, कहीं ऐसा ना हो की कहीं कोई पात्र मतदाता छूट ना जाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 31 जनवरी और 01 फ़रवरी को विशेष अभियान का गाड़ी आदि पर लाउडस्पीकर लगवाकर प्रचार-प्रसार कराएं तथा बूथ पर बैनर आदि लगवाया जाए, जिससे आम लोगों को जानकारी हो और वे बूथ पर आकर अपने वोट बनवाएं।
बैठक में बीएलओ के पास जितने भी फार्म-6 ऑफलाइन हैं उसे आज रात 12.00 बजे से पूर्व ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री सहित समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel