सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने स्मारिका-2023 का किया अनावरण

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने स्मारिका-2023 का किया अनावरण

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हमारे देश की तीनों सेनाओं, (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स के उन सैनिकों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने अपना जीवन देश की रक्षा के लिये बलिदान कर दिया। वर्ष 1949 से हर वर्ष झण्डा दिवस 07 दिसम्बर को सम्पूर्ण देश में मनाया जाता है।
इस अवसर पर आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राघवेन्द्र सिंह ने मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह को प्रतीक झण्डा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्मारिक 2023 का भी अनावरण किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारी ने व 21 UPP NCC बटालियन के 19 गर्ल्स कैडेट्स ने जनपद के विभिन्न विभागों व जनपद के नागरिकों को झण्डा लगाया तथा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की जानकारी दी। साथ ही जनपद के वीर सैनिकों के आश्रितों व द्वितीय विश्व युद्ध के आश्रितों ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के परिसर स्थित अमर योद्वा स्मारक पर पुष्प अर्पित करके जनपद के समस्त वीरों को याद किया।
इस अवसर पर ICICI Bank के सौजन्य से सभी वीर सैनिकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
हमारी सेना का इतिहास गौरवमयी रहा है। हमारी सेना न सिर्फ युद्ध में, बल्कि शान्ति काल में भी उत्कृष्ट सेवा प्रदान करती है। वे हमारे नभ, जल और थल की सीमाओं का कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी 24 घंटे चौकसी करते हैं। इसके अतिरिक्त जहां कहीं भी देश को सेवाओं की आवश्यकता होती है वे अपनी अमूल्य सेवायें प्रदान करते हैं। शौर्य, पराक्रम व उत्कृष्ट सेवा के लिए जनपद के सैनिकों को 01-महावीर चक्र, 04-वीर चक्र, 03-शौर्य चक्र, 19-सेनामेडल, 05-मेंशन-इन-डिस्पैच, 02-अति विशिष्ट सेवा मेडल, 02-परम विशिष्ट सेवा मेडल व 03-विशिष्ट सेना मेडल से अलंकृत किया गया है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर शांति देवी राघव पत्नी स्व0 मेजर रक्षपाल सिंह राघव ने झण्डा दिवस निधि में रू0 50,000 (पचास हजार रुपये) की धनराशि श्री रघुवंश सिंह राघव CMD, Oaknet Sciences पुत्र स्व0 मेजर रक्षपाल सिंह राघव ने झण्डा दिवस निधि में रू0 51,000 (इक्यावन हजार रुपये) की धनराशि का चेक दिया।
इस अवसर पर वैयक्तिक सहायक प्रभा कुमारी, कनिष्ठ सहायक पंकज, लियाकत, लोकेन्द्र कुमार एवं श्री अमित कुमार राघव सहित सम्बंधितों ने बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विकासखंड स्तरीय फरीदपुर एवं भुता में पीआरआई एवं एसएचजी कन्वर्जेंस का प्रशिक्षण संपन्न

Fri Dec 8 , 2023
विकासखंड स्तरीय फरीदपुर एवं भुता में पीआरआई एवं एसएचजी कन्वर्जेंस का प्रशिक्षण संपन्न दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फरीदपुर , ग्राम निर्धनता न्यूनीकरण योजना (वीपीआरपी) को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के साथ एकीकृत किया जाए जिससे सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सकें। उक्त विचार प्रधान संघ के अध्यक्ष […]

You May Like

advertisement