जिलाधिकारी ने फैमिली आई0डी0 की करी समीक्षा बैठक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज फैमिली आई0डी0 की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में फैमिली आई0डी0 के लिए शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य 141435 के सापेक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में 86476 व नगरीय क्षेत्रों में 5149 फैमिली आई0डी0 बनायी गयी हैं जो लक्ष्य का 64.78 प्रतिशत है।
बैठक में फैमिली आई0डी0 कार्ड के माध्यम से परिवारों को उक्त योजना से आच्छादित किया जाएगा, जिसके लिए वे पात्र हैं साथ ही फैमिली आई0डी0 कार्ड में अब परिवार के नए सदस्यों को किसी भी समय जोड़ा जा सकता है। लक्ष्य के सापेक्ष फैमिली आई0डी0 की कम प्रगति का कारण जनमानस में फैमिली आई0डी0 से सम्बंधित भ्रांतियां हैं। बैठक में अवगत कराया गया कि जिन परिवारों के पास फैमिली आई0डी0 कार्ड है उनका भी राशन कार्ड उनकी पात्रता पर बनाया जा सकता है साथ ही फैमिली आई0डी0 में परिवार के अन्य सदस्यों का भी अपडेशन किया जा सकता है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।