जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत कार्यालय में फहराया तिरंगा
जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं


जांजगीर-चांपा, 26 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी. सत्यलता आनंद मिरी ने जिला पंचायत कार्यालय परिसर में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत का गायन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने इस पावन अवसर पर समस्त अधिकारी-कर्मचारियों सहित जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए गर्व का दिन है। आज के दिन हम अपने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हैं, जिनके त्याग और बलिदान से हमें स्वतंत्र भारत प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों का ईमानदारी से पालन करें तथा ग्राम स्वराज की भावना को सशक्त बनाते हुए गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए परिवार की तरह मिलकर कार्य करें। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी ग्रामीण अंचलों के विकास के लिए उत्तरदायी हैं। देश सेवा का वास्तविक स्वरूप तभी सार्थक होगा जब योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमारे देश की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजबूत आधार है। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका पुष्पेंद्र सिंह एवं श्री राजकुमार साहू, उप संचालक श्री अभिमन्यु साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, कविता एवं विचार प्रस्तुत किए गए, जिससे पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



