सीएमई में चिकित्सकों ने की आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर चर्चा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

अंबाला : आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मोहड़ी और इंडियम मेडिकल एसोसिएशन अंबाला व कुरूक्षेत्र की ओर से सरहिंद क्लब में सीएमई का आयोजन किया गया। सीएमई में आदेश अस्पताल की ओर से हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सोहिल अहमद मीर और इंटरवेशन्ल रेडियोलोजिस्ट डा. सचिन मदान सहित सैंकडों डॉक्टरों ने भाग लिया। अंबाला के सिविल सर्जन डा. राकेश सहल और आईएमए अध्यक्ष डा. विवेक मल्होत्रा और डा. समीर गुप्ता ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। सीएमई में आधुनिक चिकित्सा पद्धति और इलाज संबंधी उपायों पर विस्तार से मंथन किया गया। आदेश अस्पताल का प्रतिनिधित्व करते हुए डा. सोहिल अहमद मीर और डा. सचिन मदान ने सीएमई में बताया कि आदेश अस्प्ताल किस तरह से रोगियों को मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी नयी चिकित्सा सुविधाआएं उपलब्ध करवा रहा है। सीएमई में केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा सीएमई में विशेष रूप से नई टेक्नोलॉजी और दवाईयों को लेकर अनुभव सांझा किये गये। आईएमए अध्यक्ष डा. विवेक मल्होत्रा और डा. समीर गुप्ता ने चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए चेयरमेन डा. एच.एस.गिल और एमडी डा. गुणतास गिल विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। आदेश अस्पताल के मार्कीर्टिंग प्रभारी दीपक मल्होत्रा और सीनियर मेनेजर कुलदीप जोशी ने आदेश अस्पताल की ओर से आईएमए के सभी चिकित्सकों का स्वागत किया।
सीएमई में शिरकत करते चिकित्सक।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पिहोवा के गोविंदानंद आश्रम में श्रीमद भागवत महापुराण कथा समापन के साथ विशाल भंडारा आयोजित

Sat Feb 24 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। जरूरतमंद कन्याओं की समय समय पर हर संभव सहायता करता है आश्रम। पिहोवा 24 फरवरी : पिहोवा के श्री गोविंदानंद ठाकुर द्वारा आश्रम में महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज एवं भारत साधुसमाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत बंशी पुरी जी महाराज के मार्गदर्शन में एवं आश्रम की […]

You May Like

Breaking News

advertisement