डोर टू डोर सफाई कर्मचारियों ने प्रमुख मांगों को लेकर मा. मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

डोर टू डोर सफाई कर्मचारियों ने प्रमुख मांगों को लेकर मा. मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सफाई कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन देकर बताया कि वाल्मीकि समाज के हजारों युवा पूरे प्रदेश में ठेका प्रथा पर कार्य कर रहे हैं तथा प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को जी जान से आगे बढ़ाने की बात की है। तथा तथा परिवार गरीबी, भुखमरी एवं गंभीर बीमारियों से जुझ रहे हैं। जिसकी वजह नगर निगम में फैला व्यापक भ्रष्टाचार है, जिसके कारण गरीब मजदूर को नगर निगम में मेहनत करने के बाद भी उचित बेतन नहीं मिल पा रहा है। तथा ठेकेदार अपना पेट भरने में लगे हैं लाखों रुपये का घोटाला नगर निगम के बाबुओं की मदद से किया जा रहा है। तथा नगर निगम प्रशासन से कई बार शिकायत की लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई घोटालेबाजों के खिलाफ नहीं की है। और न नगर निगम में काम करने वाले युवा कर्मचारियों को अधिकार मिल रहा है। तथा अखिल भारतीय वीर दल भारत के माध्यम से की गई, जिसमें पीएमओ द्वारा जांच के आदेश किए गए। लेकिन अधिकारियों में कोई भय नहीं है और फिर नियम कानून को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार में लिप्त एजेंसी जिस पर पीएमओ की जांच चल रही है उसी एजेंसी को ठेका दिया गया है।तथा नगर निगम में हो रही धांधली का कड़ा विरोध करते हुए सैकड़ों युवा सफाई कर्मचारी प्रदेश व्यापी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हैं। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार से युवाओं के भविष्य के लिए परिवारों के लिए अच्छी पालन पोषण के लिए अच्छी शिक्षा तथा चिकित्सा के लिए कुछ मागें हैं। जिसमें पूरे प्रदेश में ठेका प्रथा समाप्त की जाने, समस्त ठेका कर्मचारियों को संविधा पर नियुक्त किए जाने, तथा सफाई कर्मचारियों का जीवन बीमा, ठेका सफाई सैनिकों के परिवार के लिए( ई. एस .आई) कार्ड विभाग द्वारा जारी किया जाए। तथा पूर्व में जो संविदा सफाई कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत उनकी जगह पर उनके आश्रितों को नियुक्ति उन्हीं की जगह पर की जाए जिससेे की उनका परिवार बेसहारा न हो। जिसका ज्ञापन कलक्ट्रेट में मौजूद राजीव कुमार शुक्ल नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम दिया गया जिसको नगर मजिस्ट्रेट द्वारा ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री तक भेजने की बात कही गई। तथा जल्द ही नगर निगम द्वारा दी जा रही समस्या के समाधान भी कराए जाने की बात कही गई है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाल संरक्षण अधिनियम,पाक्सो अधिनियम, आई. टी.एस.एस.ओ एवं चाइल्ड टै्क पोर्टल के संबंध में कार्य शाला का हुआ आयोजन

Fri Feb 23 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक अपराध की अध्यक्षता में बाल संरक्षण अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम 2012, किशोर न्याय अधिनियम 2015, आइ०टी०एस०एस०ओ एवं चाइल्ड ट्रैक पोर्टल आदि के संम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।तथा पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय […]

You May Like

Breaking News

advertisement