डॉ. आशीष अनेजा इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड 2024 से सम्मानित

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

नई दिल्ली में आयोजित इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड समारोह और डायबिटीज कॉन्फ्रेंस डिकोड 2024 में मिला अवार्ड।

कुरुक्षेत्र, 25 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र के प्रशासक एवं स्वास्थ्य अधिकारी गैपियो और एसीपी सदस्य डॉ. आशीष अनेजा को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड एवं यूथ वर्ल्ड डायमंड अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। मधुमेह के क्षेत्र में उत्कृष्ट जन सेवा कार्यों और 500 से ज्यादा फ्री हेल्थ कैंप लगाने के लिए इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड फंक्शन एवम डायबिटीज कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली में यह सम्मान प्रदान किया गया। । इस अवसर बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष अनेजा ने कार्यक्रम के एक सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जीवन में मानव की सेवा सबसे बड़ा धर्म है तथा एक डॉक्टर होने के नाते मानव समाज की सेवा करना नैतिक जिम्मेवारी भी है और मानव धर्म भी है। उन्होंने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था बनाने में सभी सहयोगियों ने मिलकर सहयोग दिया। इसलिए सभी संस्थाएं और सहयोगकर्ता भी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर डॉ. अनेजा ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित करने के लिए इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड्स की सभी टीम के सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया।
गौरतलब है कि बेहतरीन सेवा कार्यों के लिए पहले भी डॉ. अनेजा को स्वास्थ्य रतन सेवाश्री सम्मान, मातृभूमि समाज सेवा गौरव अवार्ड, तीन बार गैपियो लीडरशिप अवार्ड, हिंद आइकोनिक अवार्ड, कोरोना वारियर अवार्ड, आइकोनिक पर्सनैलिटी ऑफ इंडिया अवार्ड और बेस्ट डॉक्टर इन डाइबिटीज़ केयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर प्रो. राजेश राजपूत, डॉ. अनुराग अरोड़ा, नीलिमा ठाकुर , मीनू , परवीन वर्मा, राज पुरोहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे और उनका डॉ. अनेजा ने तहेदिल से धन्यवाद किया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हथौड़ी ग्राम सभा के चंद्रेश यादव ने ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Mon Feb 26 , 2024
हथौड़ी ग्राम सभा के चंद्रेश यादव ने बताया कि हथौड़ी ग्राम सभा में जो भी विकास कार्य का काम हो रहा है यह बिना गठन के कराया जा रहा है इस कार्य मे कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार हो रहा है जिसमें ग्राम प्रधान के द्वारा मेंबरों के फर्जी सिग्नेचर कराकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement