डॉ. बीजेंद्र ढिल्लो महर्षि च्यवन शासकीय मेडिकल कालेज के निदेशक नियुक्त

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 94161 91877
रोहतक, 3 नवम्बर:
डॉ. बीजेन्द्र ढिल्लों को महर्षि च्यवन शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरियावाश (करनाल) का निदेशक नियुक्त किया गया है। वे इससे पूर्व इस कॉलेज में प्रशासन विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक के रूप में कार्यरत थे। डॉ. ढिल्लों अपनी ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए चिकित्सा जगत में अत्यंत सम्मानित नाम हैं।
उनका लंबा प्रशासनिक अनुभव, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और संस्थागत प्रबंधन की गहरी समझ उन्हें इस दायित्व के लिए पूर्णतः उपयुक्त बनाती है। वे सदैव चिकित्सा शिक्षा में सुधार, पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के पक्षधर रहे हैं।
मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने डॉ. बीजेन्द्र ढिल्लों की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने कहा कि “डॉ. ढिल्लों एक संवेदनशील, कर्मठ और निष्ठावान प्रशासक हैं। उन्होंने सदैव अपने कार्य से संस्था की गरिमा को ऊँचा उठाया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे अपने अनुभव और परिश्रम से महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।”
श्री राठी ने आगे कहा कि “डॉ. ढिल्लों जैसे ईमानदार और निष्पक्ष अधिकारी आज के समय में प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका नेतृत्व निश्चित रूप से चिकित्सा शिक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगा।




