सांस की बीमारी के हर कारण को दस मिनट में सामने लायेगी डी.एल.सी.ओ. मशीन : डा. नीतिन टांगरी

सांस की बीमारी के हर कारण को दस मिनट में सामने लायेगी डी.एल.सी.ओ. मशीन : डा. नीतिन टांगरी।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

आदेश अस्तपाल में डीएलसीओ मशीन से शुरू कर दी गई रोगियों की जांच।

कुरुक्षेत्र आदेश : शाहाबाद के मोहड़ी गांव में स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बढ़ते चेस्ट रोगियों के लिए डी.एल.सी.ओ. मशीन लगाई गई है। यह जानकारी देते हुए छाती रोग विशेषज्ञ डा. नीतिन टांगरी ने बताया कि डी.एल.सी.ओ. मशीन मात्र दस मिनटों में सांस रोग के हर कारण को सामने लाने का काम करेगी। सांस रोग का कारण छाती से सम्बंधित हो या फिर हृदय से या फिर अन्य कोई भी कारण हो उसकी जानकारी इस मशीन से जांच के बाद तुरंत जाएगी। उन्होंने कहा कि सबसे विशेष यह कि यह मशीन फेफड़ों में सिकुडऩ की जानकारी तो देगी ही वहीं रोग के शुरूआती स्टेज का भी उसी क्षण बता लग जाएगा। डा. टांगरी ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में डी.एल.सी.ओ. मशीन रोगियों के लिए विशेष महत्व रखती है और उन्होंने कहा कि करनाल से लेकर अंबाला तक और पिहोवा से लेकर यमुनानगर तक के रोगी इस मशीन का लाभ आदेश अस्प्ताल में ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मशीन से जांच का फायदा यह होगा कि इससे जहां छाती से सम्बंधित रोगों का पता लगाया जा सकेगा वहीं यह जानकारी मिल सकेगी कि रोगी मात्र छाती रोग से पीडि़त है उसके फेफड़ों और हृदय में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है। जिससे व्यक्ति की सही बीमारी सामने आ सकेगी और रोगी को समय पर उसी बीमारी का उपचार मिल सकेगा। डा. टांगरी ने कहा कि छाती या श्वास में दिक्कत होने पर ज्यादातर उसे अस्थमा या निमोनिया समझ लिया जाता है लेकिन असल में वह बीमारी किडनी या हृदय रोग से भी जुड़ी हो सकती है। लेकिन यह मशीन उस रोग को सामने लाएगी रोगी जिस रोग से पीडि़त है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के शरीर में खूनी की कमी है तो वह कारण भी इस मशीन से सामने आ जाएगा। डा. नीतिन टांगरी ने कहा कि आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल और एमडी डा. गुणतास गिल के प्रयासों की बदौलत प्रदेश में आदेश अस्पताल एक ऐसा अस्प्ताल है जहां मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जा रही हैं जोकि जनता के लिए बड़ी राहत की बात है।
आदेश में डी.एल.सी.ओ. मशीन से रोगियों की जांच करते डा. नीतिन टांगरी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम विद्यापीठ का उद्देश्य गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रतियोगिताओं से बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करना : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

Tue Dec 19 , 2023
जयराम विद्यापीठ का उद्देश्य गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रतियोगिताओं से बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करना : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 जयराम विद्यापीठ में सामूहिक नृत्य में विजडम वर्ल्ड तथा महाराणा प्रताप स्कूल सैक्टर 7 ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया।विद्यापीठ […]

You May Like

advertisement