शासन द्वारा तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली के निर्देशन में अवैध खनन/ओवरलोड़ भारी वाहनों के विरुद्ध चलाया गया चैकिंग अभियान

शासन द्वारा तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली के निर्देशन में अवैध खनन/ओवरलोड़ भारी वाहनों के विरुद्ध चलाया गया चैकिंग अभियान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : शासन द्वारा अवैध खनन/ओवरलोड़ भारी वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना देवरनियां व शीशगढ़ द्वारा वाहनों के विरूद्ध निम्नलिखित कार्यवाही की गयी है। थाना शीशगढ़ क्षेत्रान्तर्गत खनन अधिकारी, आरटीओ अधिकारी बरेली व थाना शीशगढ़ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना शीशगढ़ क्षेत्र में संयुक्त कार्यवाही की गयी । उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत 01 ट्रक नम्बर UK06CB0899 की अंतर्गत धारा 207 MV Act में सीज कर खनन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गयी है तथा ट्रक नम्बर UP25DT6505 पर 30,500/- रू0 , ट्रक/डम्पर नम्बर UP25ET3008 पर 26,900 रू0 , ट्रक/डम्पर नम्बर UP25DT0119 पर 26,600, ट्रक नम्बर UK06CB5917 पर 26,500 रू0 , ट्रक नम्बर UP 25BT7428 पर 26,500 रू0 का जुर्माना खनन अधिकारी द्वारा लगाया गया है ।,थाना देवरनियां पुलिस द्वारा आज दिनांक 16.12.2023 को ओवरलोड बिना कागजात चल रही वाहनों की चेकिंग के दौरान कुल 21 गाड़ी/ट्रक का चालान अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में किया गया तथा आरटीओ व खनन अधिकारी को उक्त गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु सूचित कर उनके द्वारा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गयी है। ,थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा ओवरलोड/यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों की चैकिंग के दौरान ट्रक नम्बर UP25BT 3291 को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के सीज किया गया तथा 02 ट्रैक्टर ट्रालियों का अंतर्गत धारा 184 एमवीएक्ट में 12000 रुपये का चालान किया गया।,थाना बहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत खनन अधिकारी, आरटीओ अधिकारी बरेली व थाना बहेड़ी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना बहेड़ी क्षेत्र में संयुक्त रूप से कुल 09 वाहनों पर अवैध खनन में कार्यवाही की गयी । इसके अतिरिक्त भारी वाहनों के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने के लिए सर्किल बहेड़ी मुख्य कस्बों शेरग़ढ़, बहेड़ी व शीशगढ़ के बाजरों में ट्रक/भारी माल वाहक वाहनों का समय प्रातः 07 से ऱात्रि 09 बजे तक प्रवेश निषेध किया गया है । नो –एंट्री को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कस्बे के दोनों तरफ मार्गो पर बैरियर लगाकर ड्यूटियां लगा दी गयी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंडलायुक्त बरेली मंडल बरेली के निर्देशन में बरेली में अनाधिकृत रूप में संचालित बसों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

Sun Dec 17 , 2023
मंडलायुक्त बरेली मंडल बरेली के निर्देशन में बरेली में अनाधिकृत रूप में संचालित बसों के विरुद्ध चलाया गया अभियान दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मंडलायुक्त बरेली मंडल बरेली के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज जनपद बरेली में अनाधिकृत रूप में संचालित बसों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। […]

You May Like

advertisement