दिल्ली क्राइम ब्रांच की मेहनत से 47 चोरी मोबाइल किये बरामद,20 मालिकों को लौटाएं

दिल्ली क्राइम ब्रांच की मेहनत से 47 चोरी मोबाइल किये बरामद,20 मालिकों को लौटाएं
दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ईआर यूनिट ने चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी मे बेहतरीन सफलता हासिल की है यह उपलब्धि न केवल पुलिस कुशलता को दिखातीं है बल्कि महिला पुलिसकर्मी के अथक परिश्रम का रिजल्ट है यो चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी मे बेहतरीन सफलता हासिल की टीम ने 47 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए जिसमें 20 फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए है
चोरी और खोए मोबाइल फोन का लगाया पता
पुलिस टीम एक विशेष महिला टीम के नेतृत्व मे हुई इंस्पेक्टर उमेश सती और एसीपी कैलाश शर्मा की देखरेख में गठित इस टीम में महिला कांस्टेबल पूजा, सिमरन, और एक अन्य पूजा शामिल थी इस महिला पुलिसकर्मी की टीम ने फील्डवर्क, तकनीकी, विश्लेषण और समन्वित अनुवर्ती कारवाई के जरिए चोरी और खोए हुए मोबाइल फोन पता लगाया उनकी मेहनत से न केवल फोन बरामद हुए बल्कि मालिकों तक सुरक्षित पहुंच भी सुरक्षित हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल पूजा , कांस्टेबल सिमरन और कांस्टेबल पूजा की प्रशंसा की




