परिषदीय विद्यालयों में रॉकेट लर्निंग से शुरू की जायेगी ई पाठशाला

एखो फाउंडेशन की मुहिम कितनी होगी कारगर_

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली ने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को
परिषदीय विद्यालयों के लिए रॉकेट लर्निंग (एखो फाउंडेशन) द्वारा चलाए जा रहे ई पाठशाला होम लर्निंग सपोर्ट कार्यक्रम में वि‌द्यालय में कक्षा एक और दो के व्हाट्स एप ग्रुप बनाने के संबंध में निर्देश जारी किए है।
जानकारी के अनुसार,
रॉकेट लर्निंग संस्था द्वारा बरेली जिले के समस्त परिषदीय विद्यालय में कक्षा एक व दो के छात्र छात्राओं को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत होम लर्निंग सपोर्ट के लिए ई पाठशाला कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उ‌द्देश्य तकनीकी माध्यम से बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों को शामिल करना है। यह कार्यक्रम व्हाट्स एप के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत व्हाट्स एप ग्रुप पर प्रतिदिन बच्चों के लिए शैक्षणिक गतिविधि और साप्ताहिक अंतराल पर क्विज भी भेजे जायेंगे। यह कार्यक्रम निपुण भारत गाइडलाइन्स के सेक्सन 14.5 पर आधारित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस सम्बंध में बताया है कि नए शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा अनुसार व्हाट्स एप ग्रुप बनाने की योजना बनायी गई है ताकि बच्चों को उनके कक्षा अनुसार नियमित रूप से गतिविधियां भेजी जा सके। सभी ग्रुप में पाठ्यक्रम आधारित कार्य भेजे जाएंगे और इस कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप विद्यालयों के साथ साझा की जायेगी।
बीएसए की तरफ से
व्हाट्स एप ग्रुप बनाने के लिए प्रक्रिया के तहत कक्षाध्यपक कक्षा एक और दो में अध्ययनरत सभी बच्चों के अभिभावक जिनके पास स्मार्टफोन है उनके मोबाइल नंबर को व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ेंगे। संस्था द्वारा दिए गए सीएन नंबर को ग्रुप से जोड़ना है और उसे एडमिन बनाना है ताकि शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रतिदिन ग्रुप में प्राप्त हो सकेंगे। यूपी शिक्षा सेन्ट्रल नंबर को ब्लाक वार जोडा किया जायेगा। विकास क्षेत्र आलमपुर जाफ़राबाद, भोजीपुरा, बहेड़ी, भदपुरा, भुता, बिथरी चैनपुर, शेरगढ़ और मीरगंज में यूपी शिक्षा सेन्ट्रल नंबर कक्षा एक के लिए 9289798342 और कक्षा दो के लिए 9910389301 रहेगा। वहीं विकास क्षेत्र फरीदपुर, फतेहगंज पश्चिमी, क्यारा, मझगंवा, नवाबगंज, रामनगर, रिछा, बरेली नगर क्षेत्र के लिए
यूपी शिक्षा सेन्ट्रल नंबर कक्षा एक के लिए 9810396409 और कक्षा दो के लिए 9810397013 रहेगा।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सड़क पास चलती कर बनी आज का गोला, कार चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान

Fri Feb 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कार से कूद कर बचाई जान, सड़क पर धू धू करके जली कार, शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा, कार में आग लगने […]

You May Like

Breaking News

advertisement