Uncategorized
“हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” के जय कारों से गूंज उठा फिरोजपुर

फिरोजपुर 16 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
“हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से गूंज उठा फिरोजपुर। पंडित विश्वनाथ, पंडित रमाकांत, पंडित अनिल शर्मा,पंडित अरुण पांडे ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। भगवान विष्णु के 10 अवतारों में से पूर्ण अवतार योगेश्वर भगवान श्री कृष्णा जी का जन्म दुवापर युग के अंत में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि में हुआ था। उन्होंने कंस के अत्याचारों से पृथ्वी को मुक्ति दिलाकर सनातन धर्म की पुण्य स्थापना की थी। उन्होंने अधर्म का अंत किया और धर्म की पुण्य स्थापना की।
फिरोजपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को श्रद्धा भावना के साथ मनाने के लिए सभी मंदिरों में तकरीबन महीना पहले तैयारियां चल रही थी। श्री राधा कृष्ण मंदिर (हनुमान धाम) में भी नन्हे मुन्ने कलाकारों ने श्री कृष्णा भजनों पर नृत्य करके समय बांध दिया जो की देखने योग्य था। हजारों की संख्या में श्री कृष्ण भक्तों ने मंदिरों में जाकर नतमस्तक होकर अपने और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। और आशीर्वाद प्राप्त किया। ऐसा ही नज़ारा श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर मैं भी देखने को मिला मंदिर में तरह-तरह की झांकियां प्रस्तुत की गई और श्री कृष्ण जी के भजन गाए गए, भगवान श्री परशुराम मंदिर नमक मंडी, श्री निर्धन निकेतन मंदिर, प्राचीन श्री कृष्णा मंदिर, नीलकंठ मंदिर, प्राचीन श्री शिवाय मंदिर,गीता भवन मंदिर, फिरोजपुर के लगभग सभी मंदिरों में देखने को मिला। सभी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पूरी मेहनत की जो नजर आ रही थी। ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्माकुमारी आश्रम धवन कॉलोनी की ओर से भी सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। श्री कृष्ण भक्तों के लिए तरह-तरह के प्रसाद फल फ्रूट, धनिया का प्रसाद, चूरमा, माखन मिश्री की व्यवस्था भी की गई थी। भगवान श्री कृष्ण जी के आगमन पर आतिशबाजी चला कर उनका अभिनंदन किया। ढोल नगाड़े बजाए और फिरोजपुर में सभी को मथुरा वृंदावन जैसा माहौल देखने को मिला।
फिरोजपुर के सीनियर कप्तान पुलिस की ओर से भारी पुलिस बल तैनात की गई थी। ताजों कोई भी अप्रिय धटना न घट जाए। फिरोजपुर मंदिर कमेटियों के प्रतिनिधियों ने उनका आभार व्यक्त किया।




