अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई
रायबरेली, 03 नवंबर 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 टीम द्वारा तहसील सदर क्षेत्र में व्यापक दबिश अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान थाना भदोखर अंतर्गत ग्राम कबुलियन एवं कल्याणपुर रैली में अवैध कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री की गतिविधियों की रोकथाम हेतु संदिग्ध स्थलों पर सघन जांच की गई। दबिश के दौरान टीम द्वारा कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 03 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन या विक्रय में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।




