थाना इज्जतनगर,बरेली पुलिस द्वारा फर्जी वायुसेना अफसर किया गया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : नैनीताल रोड बरेली पर क्रॉसिंग के पास एयरफोर्स स्टेशन गेट के बाहर गलत तरीके से वायुसेना के फ्लाईट लेफ्टिनेंट की वर्दी धारण कर घूम रहे एक व्यक्ति से वायुसेना पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो इसने अपना नाम इन्दर कुमार माली पुत्र श्रीपत माली निवासी 75 बहुतचक उपाध्याय थाना उभाँव जनपद बलिया उत्तर प्रदेश पिन 221715 बताया गया । इन्दर कुमार के आईडी कार्ड अन्य दस्तावेज चैक किये गये तो उक्त आईडी व अन्य कागजात फर्जी पाये गये इस सम्बंध में योगेन्द्र सिंह यादव मास्टर वारन्ट अफसर सहायक सुरक्षा अधिकारी वायुसेना स्टेशन बरेली द्वारा दूरभाष नं0 9552087741 से उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना इज्जतनगर को अवगत कराया गया । उ0नि0 श्री सुनील कुमार द्वारा मौके पर पहुँचकर पूछताछ की गई तो इन्दर कुमार ने वायुसेना में फ्लाईट लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होना बताया तथा आईडी कार्ड व अन्य कागजात चैक किये गए तो फर्जी पाये गये । योगेन्द्र सिंह यादव मास्टर वारन्ट अफसर ( सहायक सुरक्षा अधिकारी) वायुसेना स्टेशन बरेली के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना इज्जतनगर,बरेली पर मु0अ0सं0 0071/2024 धारा 420/467/468/471/170 आईपीसी व धारा 6 आधिकारिक अधि0 1923 पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण इन्दर कुमार माली पुत्र श्रीपत माली निवासी 75 बहुतचक उपाध्याय थाना उभाँव जनपद बलिया उत्तर प्रदेश पिन 221715 उम्र करीब 40 वर्ष । वहीं पुलिस ने मुताबिक पूछताछ में बताया गया कि
अभियुक्त इन्दर कुमार माली ने कहा कि वह मूलतः जनपद बलिया के ग्राम बहुतचक उपाध्याय थाना उभाँव का रहने वाला है और विगत 03 वर्ष पूर्व वह हल्द्वानी चला गया । यह बताया कि उसने अपनी पत्नी से झूठ बोला कि वह एयरफोर्स में पायलट अफसर है और आस पास के लोगो में यह प्रचार करने लगा कि वह एयरफोर्स में अधिकारी है और वहाँ पर उसकी सांठ-गांठ है और नौकरी भी लगवा देगा । इस प्रकार नयी जगह पर मौहल्ले के सभी लोग इसको एयरफोर्स अधिकारी के रूप में जानने लगे । इसने पवन मेहता, ज्योति मेहता तथा एक अन्य लडके से उसका समस्त शैक्षिक अभिलेख ले लिया । प्रति कैन्डिडेट 150000/- रुपये तय हुए । इसने अपनी यूनिफॉर्म व आई कार्ड बरेली से लिये ताकि आस पास हल्द्वानी में लोगो को शक न हो । खुद को यह एयर फोर्स भवाली में तैनात होना बताता था । कल दिनांक 05.02.2024 को यह पुनः एयरफोर्स गेट के पास अपने जूते व अन्य सेना के सामान लेने के लिए आया था तो सूचना मुखबिरी के आधार पर गिरफ्तार किया गया । इसके पास तीन आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक सेना का फर्जी आई कार्ड, सेना की लोगो लगी डस्टर कार व दो अदद मोबाइल फोन पांच अदद सिम कार्ड व अन्य कागजात बरामद हुए । डस्टर गाडी इसके द्वारा 08 माह पूर्व श्रीराम फाईनेन्स से किश्तों पर लिया था । गाड़ी इस लिए खरीदी ताकि लोग उसे सेना का अफसर समझे । गाड़ी में सेना की वर्दी व कैप हमेशा टांग कर रखता था । दुकानदारों से रौब जमाकर डिस्काउंट कराकर कम रुपये देता था । अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइल नम्बरों की विस्तृत पूछताछ व जाँच की जा रही है । इस संबंध में अन्य सुरक्षा एजेन्सियों को भी सूचना दे दी गयी है । वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में
उ0नि0 श्री सुनील कुमार,
हे0का0 मनोज , मास्टर वारन्ट अफसर सहायक सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र सिंह यादव तैनाती वायुसेना स्टेशन जिला बरेली ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के संबंध में समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

Wed Feb 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के संबंध में समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन्स को अनिवार्य रूप से पढ़ लें समस्त अधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली […]

You May Like

Breaking News

advertisement