फिरोजपुर हुसैनी वाला बॉर्डर शहीदों की समाध पर 155 बटालियन बी.एस.एफ के प्रांगण में रक्षाबंधन पर्व पर गायत्री यज्ञ, वृक्षारोपण तुलसी वितरण समारोह संपन्न

(पंजाब) फिरोजपुर 11 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
शांतिकुंज हरिद्वार में 1926 से 2026 जल रही अखंड ज्योति एवं गुरु माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में गायत्री परिवार ट्रस्ट शक्तिपीठ निहाल खेड़ा फाजिल्का ,अखिल विश्व गायत्री परिवार सेवा समिति शाखा फिरोजपुर एवं धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं के संयुक्त प्रयास से फिरोजपुर हुसैनी वाला बॉर्डर शहीदों की समाध पर 155 बटालियन बी.एस.एफ के प्रांगण में रक्षाबंधन पर्व पर गायत्री यज्ञ, वृक्षारोपण, तुलसी वितरण समारोह बड़ा हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बटालियन के कमांडेंट महेश कुमार वर्मा, गायत्री परिवार संयोजक नरेश गोयल, पलविंदर कुमार, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विजय बहल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस पावन अवसर पर राहुल धवन जिला संयोजक बजरंग दल फिरोजपुर,
श्रीमती जनक चौधरी अध्यक्ष उनकी पूरी टीम भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर, गायत्री परिवार के अमित जोशी ,श्रीमती रंजना देवी, गायत्री शक्तिपीठ निहाल खेड़ा के नगीन गेदर ,भारत विकास परिषद कैंट के सदस्य श्रीमती दीपिका गोयल, संदीप चानणा एवं श्रीमती सीनम चानणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में गायत्री शक्तिपीठ निहाल खेड़ा की स्वयं सेविका श्रीमती मुक्तेश्वरी देवी ने मांँ भवानी आदिशक्ति गायत्री की भावभरी वंदना करते हुए बड़े सुंदर ढंग से गायत्री यज्ञ का संचालन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने एवं सैनिक भाइयों ने यज्ञ भगवान को बड़ी श्रद्धा भावना से आहुतियांँ समर्पित करके आरती संपन्न की। इस पावन पर्व पर गायत्री परिवार ट्रस्ट शक्तिपीठ निहाल खेड़ा के व्यवस्थापक हीरा लाल चौहान ने रक्षाबंधन -श्रावणी पर्व का महत्व बताते हुए कहा की इसी दिन ब्रह्मा जी की आकांक्षा “एकोओहं बहुस्याम” पूरी हुई थी। एक से बहुत होना, सहयोग, संपर्क, स्नेह के आधार पर आत्मा में उल्लास विकसित होता है और एकांकीपन की निरस्ता दूर होती है। इसी भाव के साथ गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से जन्म शताब्दी के पावन अवसर पर देश के जांबाज बीएसएफ के जवानों के बीच रक्षाबंधन यज्ञीय वातावरण में मनाकर हमारे सैनिक भाइयों में नई उमंग, उल्लास एवं शक्ति का संचार करना है। सैनिक भाइयों को यूं ना लगे कि हम अपने घर से दूर बैठे उनको पारिवारिक स्नेह देने के लिए सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से जुड़ी बहनों के द्वारा एवं गायत्री परिवार की ओर से श्रीमती मुक्तेश्वरी देवी ने कमांडेंट महेश वर्मा को सर्वप्रथम राखी बांधकर उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया। रक्षासूत्र बांध ,उनका मुंह मीठा करवा कर उनके मंगलमय, स्वस्थ दीर्घायु की कामना के साथ भेंट स्वरूप सभी सैनिकों को फलदार पौधे एवं मिठाई प्रदान की गई। इसके बाद सभी पौधे बटालियन के प्रांगण में लगाए गए। गायत्री परिवार के संरक्षक विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर विभाग के अध्यक्ष माननीय हरीश जी गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम एक दिन राखी बांधकर सैनिकों को भूल नहीं जाए। सरहद पर हमारा सैनिक जागता है तब प्रत्येक भारतीय चैन की नींद सो पाता है। इसलिए सैनिकों के प्रतिएक सुख-दुख में हमें भागीदारी करनी चाहिए। बटालियन कमांडेंट महेश कुमार वर्मा ने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से जुड़ी हुई गायत्री परिवार ट्रस्ट शक्ति पीठ ट्रस्ट निहाल खेड़ा ,गायत्री परिवार फिरोजपुर एवं इस आयोजन में आए हुए सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब ने हमारे प्रांगण में रक्षाबंधन पर्व एवं वृक्षारोपण, तुलसी वितरण का सुंदर आयोजन करके हम सब में शक्ति का संचार किया है जो की सदैव ही समरणीय रहेगा ।कार्यक्रम के उपरांत गायत्री परिवार की टीम प्राचीन शिवालय मंदिर जीरा गेट फिरोजपुर शहर पहुंची जहां पर प्रो. पं. करण त्रिपाठी द्वारा मांँ अनिका रसोई मे सभी का अभिवादन करते हुए भोजन प्रसाद परोसा। गायत्री परिवार की ओर से श्रीमती कुंकम त्रिपाठी, श्रीमती ललित किशोरी त्रिपाठी को गायत्री मंत्र दुपट्टा पहनाकर फलदार पौधा भेंट किया। तत्पश्चात श्री राम बाग वृद्ध आश्रम में बहन मधु गोयल, बहन रमा मित्तल द्वारा आम का पैड़ लगाकर उसको राखी बांधी गई। आखिर में फाजिल्का फिरोजपुर रोड पर चारमीनार गुरुद्वारे में गुरुद्वारे के प्रमुख बाबा बोरीवाले को पौधे एवं युग साहित्य भेंट किया गया। गायत्री परिवार फिरोजपुर कैंट के संयोजक नरेश गोयल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, गायत्री परिजनों एवं 155 बटालियन बीएसएफ के समस्त सैनिक भाइयों का विशेष करके कमांडेंट महेश वर्मा जी का आभार व्यक्त किया और ऐसे ही सहयोग देते रहने की अपील की।