वित्तविहीन शिक्षकों का किया गया सम्मान

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
वित्तविहीन शिक्षकों का किया गया सम्मान..
शिक्षक दिवस के अवसर पर रायबरेली स्थित होटल दीप पैलेस में जनपद के विभिन्न वित्तविहीन विद्यालयों में शिक्षा
देने वाले 51 शिक्षकों का वित्तविहीन विद्यालय संगठन रायबरेली के द्वारा प्रशस्ति पत्र, उपहार व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एफडीडीआई फुरसतगंज के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार द्विवेदी व पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शीला सिंह रही।
कार्यक्रम का संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी सूरज यादव व भोला प्रसाद द्विवेदी ने किया।
मुख्य अतिथि ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। वे ज्ञान का संचार करते हैं, आलोचनात्मक चिंतन कौशल को बढ़ावा देते हैं, छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित करते हैं, आदर्श प्रस्तुत करते हैं और बच्चों के समग्र विकास में भूमिका निभाते हैं।
विशिष्ट अतिथि सीनियर फैकल्टी एफडी डीआई फुरसतगंज के वरुण गुप्ता ने समाज में शिक्षकों के विशेष योगदान की प्रशंसा की एवं उनके कर्तव्यों पर अपने विचार व्यक्त किए।
संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षक समाज व देश की प्रगति में विशेष योगदान देता है।
संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान नेकार्यक्रम में आए हुए समस्त शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल गुप्ता, केके शुक्ला,विनय मौर्य,भोला प्रसाद द्विवेदी, सुरेंद्र मौर्य, प्रभात चौधरी, अभय द्विवेदी,अनुज मौर्य, रमाकांत पांडेय, अब्दुल बारिक खान, सुरेश कुमार यादव, कुसुमचंद्र यादव आदि शिक्षक एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।