Uncategorized
मदद के लिए सबसे पहले पहुंचे अपना दल एस के जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
डलमऊ में आग लगने से
लाखों का नुकसान
मदद के लिए सबसे पहले पहुंचे अपना दल एस के जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल जी।
विधानसभा सरेनी के ब्लॉक डलमऊ में गांव पूरे लाल साहब का पुरवा पोस्ट कुंडवल में आज आग ने लोगों का घर जला डाला जिसमें शुभम ,सुजीत और अजय का घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया शुभम के घर में रखे एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल गैससिलेंडर ,एलइडी टीवी तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया अजय कुमार के घर में एक गाय व बकरी की जलकर मौत हो गई इस तरह गांव में लोगों का लाखों की तादात में नुकसान हो गया इस मौके पर सबसे पहले पहुंचने वाले अपना दल एस के जिला अध्यक्ष कुवर सत्येंद्र सिंह पटेल ने अग्नि पीडितो के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ खड़े दिखाई दिए और उन्होंने सभी पीड़ितों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की ।