शिब्ली कॉलेज में खेल भावना के साथ सम्पन्न हुए फुटबॉल और बैडमिंटन फाइनल

शिब्ली कॉलेज में खेल भावना के साथ सम्पन्न हुए फुटबॉल और बैडमिंटन फाइनल

शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में फुटबॉल टूर्नामेंट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले उत्साहपूर्वक आयोजित किए गए।
बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा तभी सार्थक है जब वह शारीरिक, मानसिक और नैतिक तीनों स्तरों पर विकास करे। खेलकूद हमें जीत और हार दोनों से सीखने का साहस देते हैं। हर छात्र को खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”
फुटबॉल फाइनल मैच में चीफ प्रॉक्टर डॉ. एहतेशामुल हक़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. आसिम ख़ान (सचिव, गेम्स एंड स्पोर्ट्स), प्रो. रियाज़ मोहसिन ख़ान, डॉ. मुकर्रम अली, डॉ. नबी हसन तथा श्री नसीम ख़ान भी उपस्थित रहे।
फाइनल मुकाबले में आर्ट्स एवं साइंस फ़ैकल्टी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमर्स एवं लॉ फ़ैकल्टी की टीम को 4–0 से पराजित किया। मैच के निर्णायक मंडल में श्री संजीत बेरा, श्री अब्बास एवं हमज़ा अली शामिल रहे, जबकि श्री कृष्णा ने रेफरी की भूमिका निभाई।
वहीं बालक एवं बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में श्री करण श्रीवास्तव (स्टेडियम कोच) तथा सुश्री सीमा चौहान (खेलो इंडिया खिलाड़ी) उपस्थित रहीं। रोमांचक मुकाबलों में बालक वर्ग में अबू हम्ज़ा, राफ़े कमाल एवं मोहम्मद शेहरयार ने विजय प्राप्त की, जबकि बालिका वर्ग में प्रियंका प्रजापति, नेदा फ़ातिमा एवं सिद्धि उपाध्याय विजेता रहीं।
इस अवसर पर प्रो. अफ़ज़ाल अहमद (बैडमिंटन अध्यक्ष), डॉ. बेलाल अहमद, डॉ. सीमा सादिक, डॉ. शगुफ्ता ख़ानम तथा डॉ. शाहीन उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम खेल भावना और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।




