दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु
विकासखण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन 17 नवम्बर से

महासमुंद, 12 नवम्बर 2025/ दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत अधिसूचित 21 प्रकार के दिव्यांगता के आधार पर दिव्यांगता धारक व्यक्तियों का प्रमाणीकरण जिला मेडिकल बोर्ड जिला चिकित्सालय महासमुंद के द्वारा किया जाना है। जिसके लिए जिले में प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन सुबह 10ः00 बजे से शाम 04ः00 तक किया जाएगा।
जिसमें सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत 10 नवम्बर को आयोजित शिविर की तिथि में संशोधन करते हुए उक्त शिविर गुरूवार 20 नवम्बर 2025 को ग्राम पंचायत जोगनीपाली में किया जाएगा। इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 17 नवम्बर को ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा कला में, बसना विकासखण्ड अंतर्गत 24 नवम्बर को ग्राम पंचायत गनेकेरा, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत 01 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सांकरा एवं महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत 8 दिसम्बर को जनपद पंचायत महासमुंद में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र, नवीनीकरण, यूडीआईडी कार्ड तथा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं निर्माण किया जाएगा। शिविर के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड की छायाप्रति, 3 फोटोग्राफ्स, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र शामिल है।




