वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार जी ने चयनित युवाओं/युवतियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थित में लोक भवन सभागार लखनऊ में उत्तर प्रदेश लोकसभा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1782 युवाओं/युवतियों की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया। मण्डलायुक्त सभागार में बरेली मंडल के विद्युत विभाग के इलेक्ट्रीशियनों के पद पर 18 अभ्यर्थी एवं सिंचाई विभाग के जेई के पद पर 7 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला। जिसका सीधा प्रसारण आयुक्त सभागार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरूण कुमार, महापौर डॉ उमेश गौतम, माननीय विधायक बिथरीचैनपुर डॉ राघवेंद्र शर्मा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, उपयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला सहित संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी एवं नवनियुक्त युवक/युवतियां ने कार्यक्रम को देखा।
इसके उपरांत मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न आयोगों/भर्ती बोर्डो से चयनित/संस्तुत बरेली मंडल के नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में आयुष विभाग के 22 आयुर्वेदिक चिकित्सा, प्रोबेशन विभाग बदायूं 5, पीलीभीत 6, चिकित्सा विभाग पीलीभीत के एएनएम 10, बदायूं 18, शाहजहांपुर 4, भूलेख विभाग शाहजहांपुर के कंप्यूटर ऑपरेटर 10, जनपद पीलीभीत के लैब इलेक्ट्रीशियन 10, फार्मासिस्ट 2, दंत चिकित्सक 1 कुल लागत 88 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री ने नव चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि बिना किसी भेदभाव/सिफारिश से यह रोजगार मिला है इस रोजगार से आपका भविष्य सुख मय होगा। उन्होंने कहा कि जिसको जिस पद पर नियुक्त किया गया है, उस पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी के साथ और कर्तव्यों का पालन करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री, महापौर, विधायक बिथरीचैनपुर, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल,ने नव नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित द्वारा न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Tue Feb 27 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली महोदय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा मा०न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। तथा सदर हवालात का निरीक्षण कर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान […]

You May Like

Breaking News

advertisement