ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बिहार की बेतिया जिला इकाई का हुआ गठन संपन्न

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बिहार की बेतिया जिला इकाई का हुआ गठन संपन्न
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877
सत्येन्द्र पांडेय अध्यक्ष तो आदित्य दुबे महामंत्री बने।
संघे शक्ति कलियुगे: जिलाध्यक्ष कुशीनगर।
बिहार बेतिया, 25 जनवरी : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बिहार के पश्चिमी चंपारण (बेतिया) जिला इकाई का गठन रविबार को समीर होंडा के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बिहार के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष अरविंद नाथ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया । प्रवेक्षक/ अतिथि के रूप में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय व सह प्रवेक्षक मनोज कुमार मिश्रा जिला संगठन मंत्री कुशीनगर मौजूद रहे।
सर्व सम्मति से सत्येन्द्र पांडेय को अध्यक्ष, विवेक पांडेय -कार्यकारी अध्यक्ष, सत्येन्द्र श्रीवास्तव “सत्यम”, मृत्युंजय दुबे, आशीष कुमार को उपाध्यक्ष, आदित्य दुबे को जिला महामंत्री संगठन,संजय कुमार राव, धर्मेन्द्र सर्राफ- महामंत्री, सोनू भारद्वाज को संगठन मंत्री, संजय कुमार चौरसिया, बिट्टू कुमार, राजीव कुमार,जितेंद्र कुमार को सचिव, विनय कुमार-अनुमंडल अध्यक्ष बेतिया, आशीष पांडेय-अनुमंडल अध्यक्ष नरकटियागंज चुना गया। प्रेमचंद पांडेय,मधुकर मिश्र, सुजय पांडेय को सरंक्षक मनोनीत किया गया।
प्रत्येक माह में बैठक करने का निर्णय लिया गया।




