सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु ‘राष्ट्र जागरण सनातन संघ’ का गठन

लवलीन कपूर बने प्रदेश संयोजक , जिला अध्यक्ष संजय शर्मा को बनाया
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्र जागरण ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘राष्ट्र जागरण सनातन संघ’ के स्थापना दिवस के अवसर पर उपजा प्रेस क्लब सभागार में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चित्रगुप्त पीठ, मथुरा-वृंदावन से जगतगुरू स्वामी 1008 सच्चिदानंद महाराज उपस्थित रहे।
संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन सौरभ शर्मा ने कहा कि वर्तमान में सनातन संस्कृति को कमजोर करने के अनेक प्रयास हो रहे हैं तथा समाज को विभिन्न जातियों व समुदायों में बांटने की साजिशें चल रही हैं। इन चुनौतियों के मद्देनजर सनातन समाज को संगठित करने तथा उसके गौरवशाली इतिहास, परंपराओं व संस्कृति से जोड़ने की आवश्यकता है। यही उद्देश्य लेकर ‘राष्ट्र जागरण सनातन संघ’ का गठन किया गया है, जो पूरे भारत में सनातन एकता व संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य करेगा। इसके साथ ही यह भी बताया कि इसकी मूल संस्था ‘राष्ट्र जागरण युवा संगठन’ वर्ष 2014 से सात राज्यों व 30 से अधिक जिलों में युवाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वरोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन कर रही है।
कार्यक्रम में जगतगुरू सच्चिदानंद महाराज के कर-कमलों द्वारा लवलीन कपूर को संगठन का उत्तर प्रदेश प्रदेश संयोजक तथा संजय शर्मा को बरेली जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज सनातन को और मजबूत करने के लिए इस तरह के संगठनों की महती अवश्यकता है मैं आप सब पदाधिकारियों को विश्वास दिलाता हूँ कि जब भी आपको जरूरत होगी मैं साथ खड़ा नजर आऊंगा।
संगठन के संरक्षक पवन सक्सेना ने कहा कि अब संगठन सनातन विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को सनातन एकता से जोड़ने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम का संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्र जागरण युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नन्दू सिंह, राष्ट्र जागरण व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह नागपाल, मंडल अध्यक्ष अनुराधा सक्सेना, जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर सहित राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा, फाउंडर मेंबर नितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, जीतू देवनानी, अजय चंद्रा, विमल भारद्वाज, पंकज सिंह, आशीष मौर्य, निखिल शर्मा, गिरीश कपूर, संजू भाटिया, महिला मोर्चा से सुमन भाटिया, हिना भोजवानी, गीता दोहरे, अनीता गुप्ता, मोनिका सिंह, अर्चना आर्य, पूजा पाण्डेय, डॉ. वंदना सक्सेना, सुषमा गौतम, सनातन संघ से अमित मिश्रा, पन्नू सक्सेना, धीरेन्द्र दीक्षित, विवेक कक्कर शिवा, पंकज कक्कड़, सचिन कक्कड़, अनिमेष सक्सेना, इंद्र देव त्रिवेदी, सुबोध अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पुनीत मेहरोत्रा, कौशिक टंडन, दीपक रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, सुधीर यादव , आयुष गुप्ता , आजाद हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर , जिला अध्यक्ष मोना श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य व्यक्ति व संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।




