Uncategorized

कांग्रेस के पूर्व सांसद रविंद्र प्रकाश वर्मा ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के 8 साल पूरा होने पर भाजपा सरकार की नाकामियों को किया उजागर

पवन कालरा( संवाददाता)

बरेली : रामपुर गार्डन धनवंतरी तोमर चौराहा डॉ तोमर के अस्पताल के सामने कांग्रेस कार्यालय पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की उपस्थिति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के 8 साल पूरा होने पर भाजपा सरकार कि विगत 8 वर्षों की नाकामियों को उजगार किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय रवि प्रकाश वर्मा पूर्व सांसद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों को बताया की किस तरह से आमजन को सपने दिखाकर ठगा जा रहा है उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में लगभग सरकारी परीक्षाओं के परचे लीक हुए हैं कई ऐसी परीक्षाएं हुई है जिनके परिणाम आज तक सरकार घोषित नहीं कर पाई है निजी क्षेत्र में नए निवेश न होने के कारण युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही है ।
उन्होंने आगे बताया कि 7 दिसंबर 2024 से नरेगा मजदूरों की 100 करोड़ से अधिक की मजदूरी बकाया है होली बीत गई और ईद आने वाली है इस संवेदनहीन सरकार में मजदूरों को कोई भी त्यौहार मनाने का हक नहीं है यह आम बात है कि प्रदेश में मजदूरी समय से नहीं मिलती है और अक्सर मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच जाते हैं किसानों की आए तो दुगनी नहीं हुई मगर उनकी लागत जरूर बढ़ गई जिससे वह जितना कमा रहे थे उतना भी नहीं कमा पा रहे हैं ।
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट इन्वेस्ट यूपी के कणधार आई ए एस अभिषेक प्रकाश कमीशन खोरी में पकड़े गए सच यह है कि पूरे प्रदेश का कोई भी ऐसा विभाग नहीं है जहा बिना घूसखोरी, कमीशनखोरी के बिना काम हो रहा हो अब प्रदेश की जनता पूरी सच्चाई समझ चुकी है जिस तरह लोकसभा चुनावो में उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को आईना दिखाया उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को उचित जवाब देगी ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफ़ाक सकलैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोज यह दावा करती है की प्रदेश में अपराध खत्म हो चुके हैं मगर समाचार पत्रों और चैनलों की ओर जब नजर जाती है तो प्रत्येक दिन किसी न किसी जधनय अपराध की कहानी लिखी होती है महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधो में 15% अकेले उत्तर प्रदेश में बढ़ोतरी हुई है आए दिन दुष्कर्म की कोई ना कोई घटना हो रही है जिसके चलते हमारी बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि दलितों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो सामाजिक अपराध बंद हो चले थे जैसे दलित की बारात रोकना, उन पर हमला करना, उनको घोड़ी चढ़ने ना देना लेकिन इस सरकार में यह सारे अपराध हो रहे हैं अल्पसंख्यक भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा कि उतर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी आठ लाख करोड़ का बजट पेश करते हैं मगर इस बात पर मौन साथ लेते है कि प्रदेश पर कुल कर्ज 9 लाख करोड़ के आसपास पहुंचने वाला है प्रति व्यक्ति आय के मामले देश में हम सिर्फ बिहार से ऊपर है आज भी प्रदेश की 22.5% जनता गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करती है उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना चल रहा है मगर अभी पिछले बजट का ही मात्र 55% धनराशि खर्च हो पाई है ।
उपस्थिति काग्रेस जनो मे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल , पूर्व चेयरमैन ईलयास अंसारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी इस्लाम बब्बू, जिया उर रहमान, उलफत सिंह कठेरिया, सुरेश बाल्मीकि, मुकेश बाल्मीकि, सुरेश दिवाकर, तबरेज खान, तीरथ मधुकर, कमरुद्दीन सैफी आदि उपस्थित रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel