Uncategorized

मनरेगा बचाओ संग्राम यात्रा के दौरान किए गए निंदनीय एवं अमर्यादित कृत्य के विरोध में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पार्क पर किया धरना-प्रदर्शन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : गत दिवस महानगर कांग्रेस कमेटी एवं एन एस यूआई द्वारा प्रयागराज में एन एस यूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं उनके साथियों के साथ मनरेगा बचाओ संग्राम यात्रा के दौरान किए गए निंदनीय एवं आमर्यादित कृत्य के विरोध में बरेली कचहरी स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पार्क पर धरना-प्रदर्शन किया गया। और अपर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया जहां कोतवाल से कांग्रेस नेताओं की झड़प भी हुई और काफी नोकझोंक के बाद में अपर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया।
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि वर्तमान सरकार देश को आज़ाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले महापुरुषों और नेताओं के साथ साथ सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले नेताओं से नफरत की भावना रखती है, जो किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार महात्मा गांधी जी के नाम को मिटाने की कोशिश कर रही है, वह अत्यंत घृणित कार्य है। जिस नाम को पूरा विश्व सम्मान देता है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत कार्यकर्ताओं को कुचलना का प्रयास करने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। दद्दा ने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए मांग की कि यदि पूर्व की भांति मनरेगा का नाम पुनः बहाल नहीं किया गया, तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
मनरेगा बचाओ संग्राम यात्रा के कोऑर्डिनेटर डॉ. हरीश गंगवार ने कहा कि जब प्रदेश सरकार पहले ही मनरेगा योजना में अपना अंश देने में असमर्थ रही है, तो अब 60:40 के अनुपात में राशि कैसे दे पाएगी। उन्होंने सवाल उठाया कि मनरेगा का नाम बदलने से पहले सरकार यह बताए कि कितने दिनों से मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही आशा बहनों को पिछले कई दिनों से धरना देने के बावजूद उनका भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है।
एन एस यूआई के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नदीम सिद्दीकी ने कहा कि प्रयागराज में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा किया गया नफरत भरा व्यवहार अत्यंत निंदनीय है। यदि सरकार युवाओं के साथ इसी तरह का रवैया अपनाती रही, तो देश का नौजवान सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा।
धरना-प्रदर्शन का संचालन प्रवक्ता पंडित राज शर्मा द्वारा किया गया और अपर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन पढ़ कर सुनाया।
मुख्यरूप से प्रवक्ता के बी त्रिपाठी पंडित राज शर्मा महानगर उपाध्यक्ष महिंदर पाल गंगवार, प्रवीण मिश्रा, आशीष रुस्तम, नाजिया हुसैन,मनोज शर्मा, डॉ हरीश गंगवार, डॉ सरताज हुसैन नूरी, रमेश श्रीवास्तव, अकरम खान, विनोद कुमार, महामंत्री मोबीन अंसारी,प्रेम सिंह चौधरी, सफ़दर अली बुखारी, मनोज कुमार घोस, फैजर नवाब,नजमी जोया खान, मोहमद क़ासिम, एडवोकेट रूबी, निहाल खान, मोबिन अंसारी, मुजमिल हुसैन, घोरंग, सनी कुमार, गौरव सिंह, रजत कुमार, सतीश चंद्रा एवं तीरथ मधुकर आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel