लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर की ओर से फ्री आई चेकअप कैंप श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम फिरोजपुर छावनी में लगाया गया

फिरोजपुर 26 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

लॉयस क्लब फिरोज़पुर बार्डर की और से फ्री आई चेकअप कैंप श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम फिरोज़पुर छावणी में लगाया गया। इस कैंप की शुरूआत मुख्यअतिथि कुसुम लता गर्ग द्वारा ज्योति प्रज्वलित करके की गई। इस कैंप में आंखों के माहिर डा. विकास शुक्ला ने अपनी टीम सहित 500 के करीब मरीजों की आंखों का चेकअप किया गया। वहीं कैंप के दौरान इन मरीजों को फ्री दवाईयां भी वितरित की गई। कैंप के दौरान 95 मरीजों के आंखों के आपरेशन भी किए जाएगें। उन्होने बताया कि जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल फिरोज़पुर द्वारा दांतो का चैकअप किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब बार्डर के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि उनका संगठन हर क्षेत्र में सामाजिक कार्य करता है, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इस अवसर पर पहुंचे श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम कमेटी हरीश गोयल, फिरोज़पुर फांऊडेशन से शेलेद्र कुमार, मयंक फाऊंडेशन के सस्थांपक दीपक शर्मा, ऊर्जा फाऊंडेशन, अशोक मित्तल, अश्विनी शर्मा, नवीन गुप्ता, विनोद अग्रवाल आदि विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस कैंप में क्लब के प्रधान लॉयन लव छाबड़ा, लॉयन आशीष छाबड़ा, लॉयन विपुल गोयल, लॉयन ड़ा रोहीत गर्ग, लॉयन अशीष शर्मा, लॉयन सरप्रीत सिंह, लॉयन गुरप्रीत खंरबदा, लॉयन बलदीप सिंह, लॉयन हिंमाशु धवन, लॉयन अकुंर चोपड़ा, लॉयन रितेश मित्तल, लॉयन चेतनवाल जोशन, लॉयन गगनदीप जोसन, लॉयन सौरव पुरी, लॉयन अभय धवन, लॉयन राहुल गर्ग आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंत में सभी मरीज़ो के लिए चाय व लगर का प्रंबध किया गया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर महालक्ष्मी धाम वार्षिक महोत्सव 3 मार्च 2024 और भंडारा

Mon Feb 26 , 2024
फिरोजपुर 25 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर महालक्ष्मी धाम के वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में मन्दिर कमेटी व अमृत वेला सदस्यों की बजे बैठक हुईं जिसमें निरन्तर में चल रहे विस्तार व्यवस्था व बेहतर अनुशासन, व आने वाले 3 मार्च रविवार के दिन हर […]

You May Like

Breaking News

advertisement