शांतिकुंज हरिद्वार की संस्थापिका माता भगवती देवी के 99 वें जन्म दिवस पर गायत्री मंत्र जप, साधना, दीपयज्ञ का होगा आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से शांतिकुंज हरिद्वार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा का 1926 में शताब्दी वर्ष है। 20 सितंबर 2025 को माता जी का 99 वां जन्म दिवस है। इस दिन से अखिल विश्व गायत्री परिवार बरेली की तरफ से पीड़ा निवारण एवं पतन निवारण हेतु सामाजिक क्षेत्र में कुछ विशेष कार्यक्रम कर रहा है, इस दिन पूरे देश में गायत्री मंत्र जप की अखंड साधना का शांतिकुंज के आवाहन पर वृहद कार्यक्रम है, बरेली अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने बताया कि ललिता देवी मंदिर, मणीनाथ, मनसा देवी मंदिर कर्मचारी नगर सहित 20 गांव पर कल प्रातः 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गायत्री मंत्र जप साधना का कार्यक्रम है, समापन के अवसर पर सभी जगह दीपयज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिले भर के ट्रस्ट्री परिवार के भाई-बहन इस अभियान में पूरी तन्मयतासे लगे हुए हैं। इसी क्रुम में दिनांक 21 सितंबर को पीड़ा पतन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन पूरे देश में गायत्री परिवार द्वारा रक्तदान करने का आवाहन किया गया है। गायत्री चेतना केंद्र मुंशी नगर बरेली पर जिले के सभी रक्तदाताओं से आवाहन निवेदन करके रक्तदान करने का आग्रह कर रहे हैं। बरेली गायत्री चेतना केंद्र पर रक्तदान प्रातः 10:00 बजे से है। गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ता भाई बहनों से आग्रह है कि इस साधना पर्व को पूरे उल्लास के साथ मनाएं। माताजी की जन्म शताब्दी एवं शांतिकुंज में 1926 से प्रज्वलित अखंड दीपक का भी शताब्दी वर्ष है। पूज्य गुरुदेव युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की साधना का भी शताब्दी वर्ष है। वर्ष 2026 में लगातार कार्यक्रमों की संख्या चलेगी और यह जितने भी कार्यक्रम होंगे सब लोक मंगलकारी, समाज के कल्याण के लिए रखे गए हैं। इसी कड़ी में शांतिकुंज हरिद्वार से जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर ज्योति कलश यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है। बरेली में ज्योति कलश यात्रा 11 मार्च को आएगी उसके मीरगंज में भव्य और दिव्य स्वागत की तैयारी सभी गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भाई-बहन कर रहे हैं।