Uncategorized

रुड़की में शुरू हुई भव्य गंगा आरती, सीएम धामी ने किया शुभारंभ, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रुड़की में शुरू हुई भव्य गंगा आरती, सीएम धामी ने किया शुभारंभ, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,
ठाकुर कृपाल सिंह

रुड़की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में गंगा आरती का उद्घाटन किया। उन्होंने गंगा पूजन,अभिषेक और आरती में भाग लेने के साथ इस ऐतिहासिक कार्य के लिए शहरवासियों को शुभकामनाएं दी।

रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट पर ऋषिकेश और हरिद्वार की तरह महाआरती की शुरुआत की है। जिसका उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की पहुंचे। ब्राह्मणों द्वारा करवाए गए मंत्रोच्चारण के साथ उन्होंने गंगा पूजन किया। उसके बाद मां गंगा का दुग्धाभिषेक भी किया। अंत में भव्य गंगा आरती में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि आज नव संवत्सर शुरू हो रहा है और इस मौके पर रुड़की शहर में भव्य गंगा आरती का शुभारंभ हो रहा है। यह रुड़की वासियों के लिए सौभाग्य की बात है

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि हर्ष का विषय है कि मां गंगा की आरती प्रतिदिन शहर में होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा निर्वाचित मेयर ने बता दिया है कि यह गंगनहर नहीं बल्कि मां गंगा है और हम सभी को इनका सम्मान करने के साथ स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। मेयर अनीता अग्रवाल और भाजपा नेता ललित अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश के समय पर प्रतिदिन इस घाट पर भव्य आरती होगी। उन्होंने कहा कि मां गंगा का पूजन कर प्रत्येक नागरिक प्रतिदिन उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि अभी यह शुरुआत है आने वाले समय में शहर के लिए और भी ऐतिहासिक कार्य होने हैं।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,आरुषि निशंक,राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद, पूर्व जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,अरविंद गौतम,रविंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, वैजयंती माला, पूर्व विधायक संजय गुप्ता,सुबोध राकेश, सौरभ भूषण शर्मा,सुशील त्यागी, प्रमोद चौधरी, चौधरी धीर सिंह, प्रवीण सिंधु,संजीव तोमर,नवीन जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, पार्षद संजीव तोमर, राकेश गर्ग,पूर्व सांसद हरपाल साथी, ध्रुव गुप्ता,रश्मि चौधरी, रिंकू प्रधान, एचएम कपूर,शुभम अग्रवाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, रवि राणा ,जेपी शर्मा, नितिन गोयल,रामकुमार सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button