श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन आज

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
भजन, गीत व संगीत के साथ होगा श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत का होली मिलन समारोह।
कुरुक्षेत्र, 11 मार्च : नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत जो शिक्षा उत्थान, स्वास्थ्य सेवा एवं समाज हित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है। इस बार भी भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन कर रही है। इसके लिए पंचायत के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि समाज में एकता एवं भाईचारा बनाए रखने एवं आपसी मेलजोल बढ़ाने के उद्देश्य से 12 मार्च को अग्रवाल धर्मशाला रेलवे स्टेशन के प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस के लिए विख्यात गायकों एवं कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। गायक लखबीर सिंह लक्खा सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर फूलों के साथ होली खेली जाएगी। होली के अवसर पर भजनों, गीतों एवं संगीत की खूब धूम होगी। होली मिलन समारोह के लिए रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई है।
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता।