Breaking Newsछत्तीसगढ़जगदलपुर

सेजेस करीतगांव में वार्षिकोत्सव और आनंद मेले का भव्य आयोजन

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और 35 प्रकार के व्यंजनों ने मोहा अतिथियों का मन

जगदलपुर 29 जनवरी 2026/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सेजेस) करीतगांव में बुधवार 28 जनवरी को वार्षिकोत्सव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित आनंद मेले का भावपूर्ण मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाऊ राम कश्यप उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
        समारोह में कक्षा तीसरी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। देशभक्ति गीतों, लोक नृत्यों और सामाजिक संदेश देते नाटकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की अकादमिक उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित आनंद मेला आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें खाने के 18 और खेल गतिविधियों के 2 स्टॉल लगाए गए। मुख्य अतिथि डॉ. सुभाऊ राम कश्यप ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया और स्वयं स्टॉलों पर जाकर व्यंजनों का स्वाद लिया।
      मेले के आयोजन में शिक्षिका श्रीमती चारूलता दीक्षित, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह ठाकुर, सहायक अधिकारी सुश्री वाणी हुमने और श्री लोकेश निषाद के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने व्यंजनों की बगिया सजा दी। स्टॉलों पर पानी पुरी, भेलपुरी, आलू टिक्की, समोसा, विभिन्न प्रकार के भजिए (मिर्ची, केला, पपीता, आलू, गुलगुला), तीखुर, फ्रूट सलाद सहित लगभग 35 प्रकार के स्वादिष्ट व सेहतमंद व्यंजन उपलब्ध थे। पालकों और अतिथियों ने कूपन खरीदकर इन व्यंजनों का लुत्फ उठाया और भोजन की गुणवत्ता की जमकर सराहना की। इस दौरान स्काउट गाइड और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पूरे कार्यक्रम में अनुशासन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. सुभाऊ राम कश्यप ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को प्रेरित करते हुए मेरिट में स्थान बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष श्री तरुण पाण्डे, एसएमडीसी अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम जोशी, सरपंच श्रीमती कुसुम बघेल, श्रीमती अंबाली बघेल, श्रीमती शर्मिला कश्यप, बीईओ श्री चंद्रशेखर यादव, बीआरसी श्री सोन सिंह बघेल और एबीईओ श्री डेंसनाथ पांडे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।मंच का सफल संचालन श्री राजेंद्र कलिहारी और श्रीमती सागरिका गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्राचार्य श्रीमती मोनिता पाणिग्रही ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों, स्काउट-गाइड और एनएसएस की गतिविधियों का ब्योरा दिया गया। उन्होंने सफल आयोजन के लिए समस्त अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और पालकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel