योगा में गुरुकुल के खिलाड़ियां ने जीते दो रजत पदक

योगा में गुरुकुल के खिलाड़ियां ने जीते दो रजत पदक

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 19 सितम्बर : गुरुकुल कुरुक्षेत्र के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीतकर गुरुकुल का सम्मान बढ़ाया है। खिलाड़ियां के इस प्रदर्शन से गुरुकुल परिवार में उल्लास का वातावरण है, निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को लड्डू खिलाकर बधाई दी और भविष्य में भी ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य सूबे प्रताप, मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, डीपीई देवीदयाल, रवि चौहान एवं कोच सतीश ढुल भी मौजूद रहे।

ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने बताया कि 58वीं राज्यस्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों रेवाड़ी में हुआ जिसमें हरियाणा के अलग- अलग जिलों की 22 टीमों ने भाग लिया। जिला कुरुक्षेत्र की टीम में गुरुकुल के कई खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए जिनमें आदर्श और अभिनव के शानदार योगा प्रदर्शन के लिए रजत पदक देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि गुरुकुल में निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ-साथ खेल और शारीरिक व्यायाम ब्रह्मचारियों की दिनचर्या में शामिल है। प्रातः सायं सभी ब्रह्मचारी अपने प्रशिक्षकों के साथ ग्राउंड पर पसीना बहाते है जो ऐसी प्रतियोगिता में उनकी सफलता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने कहा कि महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत के मार्गदर्शन में गुरुकुल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु संकल्पबद्ध है और उनकी पूरी टीम दिन-रात इस पुनीत कार्य में लगी है।