सेंट पीटर कान्वेंट स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया गुरूपूर्व

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र,10 जुलाई : सेंट पीटर कान्वेंट स्कूल मे गुरु पूर्णिमा का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह प्रार्थना के पश्चात मंत्रोचारण के साथ गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम शुरू हुआ। विद्यार्थीयों ने इसके पश्चात अपने अध्यापको को चंदन तिलक किया उनका मुँह मीठा करवाया और उनके चरण छूकर आशीवाद प्राप्त किया इसके पश्चात विद्यालय के मुख्य अध्यापक विपिन कुमार ने विद्यार्थीयो ने गुरु के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि हमारे ग्रंथों में भी भगवान से पहले गुरु को महत्व दिया है और विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि वही विधार्थी अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्त करता है जो गुरु को भगवान समान महत्व देकर उसका सम्मान करता है।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थीयो को प्रशाद के रूप मे लड्डू दिये गये,
इस अवसर पर रजना शर्मा, रिम्पी सैनी
नाशिका मैम, नेहा मैम, ज्योती मैम, मोनिका मैम, रोहिनी मैम उपस्थित रहे।