Uncategorized
अंडर 17 व अंडर-19 स्कूली लड़कियों की हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 26 अगस्त : द्रोणाचार्य स्टेडियम में अंडर- 17 व अंडर-19 स्कूली लड़कियों की हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजित किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि विनय कुमार शर्मा एसएचओ सिटी थे। उन्होंने इस अवसर पर हैंडबॉल खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और खिलाड़ियों से महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में चर्चा की। उन्होंने लडकियों को समझाया कि कैसे लड़कियां भविष्य में अपने आप को सुरक्षित रख सकती हैं। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीड़ कालवा से प्रदीप शर्मा हैंडबॉल के नोडल ऑफिसर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरी से अनिल कुमार (संयोजक),
अग्रसेन स्कूल से गुरदीप व विजडम वर्ल्ड स्कूल से गौतम उपस्थित रहे।