Uncategorized

अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का किया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : गत दिवस 2 जुलाई शनिवार को अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा बरेली ,महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सिविल लाइन स्थित सभागार में आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती व भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन डॉ सुषमा दीक्षित,रेखा बाजपेई,डॉ निम्मी शर्मा,गायत्री शर्मा,आदि के बाद डॉ मनीषा पाठक जी द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ l
कार्यक्रम में उपस्थित सखियों/बहिनों ने सर्व प्रथम त्योहारों में हरियाली तीज त्योहार के सनातन धर्म में मह्त्व व परम्परा पर विचार रखे l इसके बाद उपस्थित महिलाओं ने भगवान शिव-पार्वती को समर्पित भजनों को गया तत्पश्चात मल्हार गायन ” सावन की सबको बधाई,राधा रानी झूलन को आइं ” का दौर इन्दू शर्मा जी के द्वारा हुआ तो प्रतिस्पर्धा में कल्पना पाण्डेय द्वारा कजरी ” सावन का महीना घटायें घनघोर ” डॉ रेखा शर्मा,बबली शर्मा, द्वारा गायन किया गया l
इसके बाद कई तरह की प्रतियोगिताओं में 25 साल से लेकर 75 वर्ष आयु की महिलाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया l
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंजू अग्निहोत्री,कल्पना पाण्डेय,कृष्णा शर्मा,दीप्ति पाण्डेय,ममता शर्मा,संगीता अग्निहोत्री, रेशू शर्मा,सन्ध्या शर्मा,एकता मिश्रा,मनीता अग्निहोत्री,आदि ने भाग लिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel