Uncategorized
पति-पत्नी आपस में सुलह समझौता कर एक साथ रहने को हुए तैयार

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
पुलिस अधीक्षक महोदय रायबरेली के आदेश एवं निर्देश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला थाना पर आवेदिका 1-श्रीमती
किरण पत्नी सुनील कुमार निवासी नक्शापुर थाना खीरों रायबरेली 2- श्रीमती खुशबू पत्नी अशफाक निवासी नसीराबाद वार्ड नंबर – 01 थाना नसीराबाद रायबरेली दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी में पारिवारिक विवाद को लेकर काफी तनाव था, जिससे दोनों अलग- रह रहे थे। महिला थाने के द्वारा तत्काल प्रभाव से दोनों पक्षों को एवं उनके परिवारीजन को बुलाकर, काफी समझाने-बुझाने पर पति-पत्नी आपस में सुलह समझौता कर लिए एवं एक साथ रहने को तैयार हुए।*