Uncategorized

पानी निकासी ना होने के कारण आमजन का नुकसान हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी की खैर नहीं : नेहा सिंह

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

उपायुक्त नेहा सिंह ने लोक निर्माण विभाग, सरस्वती बोर्ड, सिंचाई विभाग,मार्केटिंग विभाग के अधिकारियों को 2 दिन के अंदर बाढ़ राहत से सम्बन्धित कार्य पूरा करने के दिए सख्त आदेश।
अधिकारियों को 7 दिन के अंदर कार्य पूरा करवाने का देना होगा प्रमाण पत्र।
एसडीएम करेंगे चैकिंग, कार्य पूरा नहीं हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी की रिपोर्ट सीधा भेजी जाएगी मुख्यालय। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से सम्बन्धित पानी निकासी की शिकायतों को रखा हाउस के समक्ष।

कुरुक्षेत्र, 1 जुलाई : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि पानी निकासी ना होने के कारण किसी भी व्यक्ति का नुकसान हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और उस अधिकारी की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी जाएगी। इस सीजन में पानी की निकासी और बाढ़ राहत से सम्बन्धित चल रहे कार्यों को पूरा करने के उपरांत 2 दिन के अंदर रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही 7 दिनों के अंदर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कार्य पूरा होने का प्रमाण पत्र भी सौंपना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त नेहा सिंह मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में बरसाती पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह ने हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, एनएएचआई, मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंताओं से पानी निकासी को लेकर अभी तक किए गए कार्यों की फीडबैक ली और कहा कि सभी विभागों से सम्बन्धित पानी की निकासी ना होने की शिकायतें लगातार मिल रही है। उन्होंने कहा कि गांव खानपुर कोलिया, कनीपला,मसाना,कसेरला,मोहड़ी, ठोल, जंदहेडी, हरमन सिटी के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों से बरसाती पानी की निकासी ना होने की शिकायतें मिल रही है। इन सभी शिकायतों का समाधान करने के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम और अधिकारी मौके का मुआयना करेंगे और पानी की निकासी करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी ड्रेनों, पुलियों के नीचे के सफाई तुरंत करवाना सुनिश्चित करेंगे और इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेंगे। सभी अधिकारी इस विषय को गंभीरता के साथ लेंगे ओर फील्ड में रहकर हर प्रकार की स्थिति पर निगरानी रखेंगे। अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस जिले में अधिकारियेां की लापरवाही से पानी की निकासी नहीं हुई तो उस अधिकारी की रिपोर्ट सम्बन्धित विभाग के एसीएस को व्यक्तिगत रूप से भेजी जाएगी। उपायुक्त ने एसडीएम को सख्त आदेश दिए कि एसडीएम एक-एक कार्य को चैक करेंगे और नियमित रूप से रिपोर्ट सौंपना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी बीडीपीओ अपने-अपने अधीनस्थ गांवों का दौरा करेंगे और जिस भी गांव में पानी की निकासी नहीं हो रही उस गांव में पानी की निकासी करवाने के प्रबंध करेंगे। सभी अधिकारी एक-एक गांव और एक वार्ड में जाकर पानी निकासी करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस विषय को लेकर मुख्यालय के साथ-साथ स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संज्ञान ले रहे है। इसके साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी वाटर रिचार्जिंग प्रोजैक्ट को भी दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम डा. चिनार चहल, डीएसपी रोहताश, डीआरओ चेतना चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel