ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877
हरिद्वार : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की उत्तराखंड इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आज हरिद्वार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्त के निर्देश पर आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल कपूर विशेष प्रतिनिधि के रूप में बैठक में उपस्थित रहे तथा प्रदेश भर से आए पत्रकारों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया।
बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक संजय कुमार खटाना ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में संगठन को मजबूत और सक्रिय रूप से स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। श्री खटाना ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में अत्यंत अहम है, इसलिए संगठन का हर सदस्य गांव-गांव तक सच की आवाज़ पहुंचाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए।
राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की मजबूती पर जोर
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अब राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिष्ठित और विशाल संगठन के रूप में स्थापित हो चुका है। देशभर में हजारों पत्रकार इससे जुड़कर ग्रामीण क्षेत्रों की आवाज़ को मुख्यधारा तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संगठन की राष्ट्रीय टीम लगातार राज्यों और जिलों में विस्तार के लिए प्रयासरत है, ताकि प्रत्येक ग्रामीण पत्रकार को सही मंच और समर्थन मिल सके। 12 प्रदेशों में एसोसिएशन की इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड में एसोसिएशन के विस्तार के लिए जिलेवार समन्वय समितियों का गठन तेज़ी से किया जाएगा। हर जिले में सक्रिय, निष्पक्ष और समर्पित पत्रकारों को संगठन में आगे लाया जाएगा, ताकि एक मजबूत इकाई तैयार हो सके।
प्रादेशिक सम्मेलन की तैयारी।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी माह उत्तराखंड में एक प्रादेशिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से पत्रकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सम्मेलन में पत्रकारिता संबंधी चुनौतियों, प्रशिक्षण, सुरक्षा, और मीडिया की बदलती भूमिका के संबंध में उपयोगी सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इस सम्मेलन की तिथि, कार्यक्रम और मुख्य अतिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
बैठक में पारित प्रमुख प्रस्ताव।
उत्तराखंड में सदस्यता अभियान को गति देने का निर्णय।
जिला व ब्लॉक स्तर पर नई कमेटियों के गठन की रणनीति।
पत्रकार सुरक्षा एवं सहयोग हेतु राज्य स्तरीय हेल्पलाइन प्रस्ताव।
वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा युवा पत्रकारों के मार्गदर्शन हेतु मेंटरशिप कार्यक्रम
बैठक में राज्यभर से आए पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने अपने विचार साझा किए तथा संगठन को उत्तराखंड में व्यापक रूप से स्थापित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बैठक का संचालन उत्तराखंड के प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री( संगठन ) डॉ. नरेश पाल सिंह ने किया और अंत में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल कपूर एवं संरक्षक संजय कुमार खटाना ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।समीक्षा बैठक मे श्री रोहित राणा, नवनीत सिंह, रामकुमार सिंह,सचिन कुमार, राकेश चौधरी, राहुल सिंह, देसराज सिंह पाल,नेपाल सिंह,देवेश वर्मा एवं संदीप चौहान आदि मौजूद रहे।




