एस.आर.एम. राजकीय आयुर्वैदिक कॉलेज बरेली में चल रहे ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम के अंतर्गत गहनता से व्यवसायिक विषयों की दी गई जानकारी

एस.आर.एम. राजकीय आयुर्वैदिक कॉलेज बरेली में चल रहे ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम के अंतर्गत गहनता से व्यवसायिक विषयों की दी गई जानकारी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : डॉ0 संदीप द्विवेदी ने पीडोगोगी विषयक व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को बताया कि करिकुलम आयुर्वेद की नर्सरी क्लास है जिसमें आयुर्वेद के अधिकतर विषयों का तथ्यात्मक ज्ञान कराया जाता है। डॉ0 साधना शाक्य ने बताया कि बिना मैंटर के किसी भी कार्य में सफलता मिलना अत्यधिक कठिन है। प्रो0 योगेश कुमार, डॉ0 आभा द्विवेदी एवं डॉ0 प्रणव गौतम ने बी.ए.एम.एस. प्रथम व्यावसायिक में पढ़ाये जाने वाले विषयों के बारे में गहनता से छात्रों को अवगत कराया। प्रो0 योगेश कुमार ने सभी छात्र/छात्राओं को विषयों से संबंधित संहिताओं एवं टीकाओं के बारे में भी जानकारी दी तथा आयुर्वेद की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर भी प्रकाश डाला! डॉ0 दीपक कुमार व डॉ0 नितिन शर्मा ने छात्रों को कॉलेज भवन, चिकित्सालय भवन तथा छात्रावास का भ्रमण कराया तथा विभागों की विशेषताओं की एवं छात्रावास में आवंटन से संबंधित जानकारी दी। दिनांक: 11-12-2023 को इन छात्रों का एक शैक्षणिक टूर आयोजित किया गया है, जिसमें इनको आयुर्वैदिक फार्मेसी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भ्रमण कराया जाएगा। प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो0 डी. के. मौर्य के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रो0 योगेश कुमार, डॉ0 प्रणव गौतम, डॉ0 अजय यादव द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ0 संतोष कुमार ने तैयार की। आवश्यकता अनुसार संस्था के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोतवाली बहेड़ी पुलिस द्वारा आठ अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार, 16पडडे,08 पड्डियां जिन्दा जिनमें एक पड्डा विकलांग,

Sun Dec 10 , 2023
कोतवाली बहेड़ी पुलिस द्वारा आठ अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार, 16पडडे,08 पड्डियां जिन्दा जिनमें एक पड्डा विकलांग,03 वाहन धारा 207 एमवी एक्ट किए बरामद दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : बहेड़ी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जघन्य अपराध चोरी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में, पुलिस अधीक्षक […]

You May Like

advertisement