पावन कार्तिक मास में अमृतवेला सोसाइटी ने लगातार 27वें दिन 31वीं प्रभातफेरी निकाली

रामायण से हमें मर्यादा, अनुशासन, रिश्तों और विश्वास का महत्व सीखना चाहिए: सचिन नारंग
फिरोजपुर 4 नवम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार 27वें दिन में 31वीं प्रभातफेरी निकाली गई जिसका माध्यम श्री विनोद गाबा बने। श्री विनोद गाबा ने अपने घर बड़ी श्रद्धा भाव से अमृतवेला सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया। सचिन नारंग, अरुण नंदा, अजय मोंगा, सक्षम बजाज और करुण मोंगा ने सुंदर भजन गाए। उसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते शंखनाद करते, हुए अमृतवेला सोसाइटी ने लगातार 31वीं प्रभातफेरी निकाली। गाबा परिवार पूरा भक्तिमय माहौल था। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने कहा कि रामायण से हमें मर्यादा, अनुशासन, रिश्तों और विश्वास का महत्व सीखना चाहिए श्रीराम का व्यक्तित्व मर्यादा और अनुशासनपूर्ण था। उन्होने मर्यादओं में रहकर अपने जीवन की हर जिम्मेदारी को अच्छे से पूरा किया। उनके जीवन से हमें यही सीखना चाहिए कि मर्यादा और अनुशासन में रहकर हम एक अच्छे इंसान बन सकते हैं। रामायण में श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के प्रेम में लालच, गुस्से या विश्वासघात के लिए जगह ही नहीं थी। भाइयों के प्यार की ये सीख हमें लालच और सांसारिक सुखों के बजाय रिश्तों को महत्व देने के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर विनोद गाबा, नीना गाबा, सौरभ गाबा, शिवानी, अश्वनी धवन, आशु गाबा, लाडी, सोनिया, गुड़िया, प्रदीप चानना, पुरूषोतम चावला, संजीव हांडा, महंत शिवराम दास, लोकेश तलवार, मनोज गक्खड़, प्रवेश कुमार, विनोद उप्पल, राजू ओबेरॉय, राजेश बजाज, अजय ग्रोवर, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, गीता बबूटा, अरुणा तलवार, किरण उप्पल और अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।




