महंत प्रभात पुरी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी, दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र,15 अगस्त : महंत प्रभात पुरी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरूक्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि ठसका मीरां के श्री मार्कण्डेश्वर मंदिर के महंत स्वामी जगन्नाथ पुरी महाराज ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री स्थानेश्वर महादेव मंदिर के प्रबंधक व विद्यालय कोषाध्यक्ष स्वामी लक्ष्मी नारायण पुरी महाराज ने की। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महंत जगन्नाथ पुरी ने अपने संबोधन में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी की बधाई व शुभकामनाएं दी।विद्यालय प्रबंधक सुनील सचदेवा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता व समारोह के प्रतिभागी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भजन सिंह राठोर, उप-प्राचार्य मंजुला शर्मा, प्राईमरी हैड टीचर सुशीला देवी, डा. संतोष शर्मा, अनु पाहवा, ज्योति रानी, मोनिका माटा, रेखा रानी, सरिता शर्मा, रीटा योगी व सीमा शर्मा सहित अभिभावक, अध्यापक व मेहमान गण आदि उपस्थित रहे।




