संतकबीरनगर में चल रहे विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रुप से सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 को सकुशल व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सम्बन्धित को दिए गये सख्त दिशा- निर्देश
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा संयुक्त रुप से सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 को सकुशल व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सम्बन्धित को सख्त दिशा- निर्देश दिए गये । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से परीक्षा केंद्र मौलाना आजाद इण्टर कॉलेज खलीलाबाद,नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद का निरीक्षण किया गया । जनपद संतकबीरनगर के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सी०सी०टी०वी० कैमरों की कार्यशीलता, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करानें / शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न विभागों के अधि0 / कर्मचारीगण को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने देने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया |