जिला कारागार में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन कुमार
जिला कारागार में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया
पूरे देश के साथ-साथ रायबरेली जिले में भी जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। जिला कारागार और पुलिस लाइन रायबरेली में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। जिला कारागार में जेल अधीक्षक प्रभात कुमार सिंह और जेलर हिमांशु रौतेला के प्रोत्साहन से बंदियों ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पूरे परिसर को सजाया। रंग-बिरंगी सजावट और बंदियों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। वहीं पुलिस लाइन में भी जन्माष्टमी का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह स्वयं मौजूद रहे और पुलिसकर्मियों संग धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने कहा जन्माष्टमी का पर्व हमें त्याग, भक्ति और अनुशासन का संदेश देता है। बंदियों द्वारा किया गया आयोजन दर्शाता है कि वे सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।