आस्टेलिया के मन्दिरो में स्थापित किए कपिध्वज व पंचमुखी हनुमान

आस्टेलिया के मन्दिरो में स्थापित किए कपिध्वज व पंचमुखी हनुमान
अमृत वेला संध्या के सरगरम सदस्य लोकेश तलवाड़ निरंतर निभा रहे सनातन धर्म की सेवा
फिरोजपुर 10 फरवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
फिरोजपुर जिले की धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सरगरम पदाधिकारी लोकेश तलवाड़ सनातन धर्म के प्रचार, विस्तार हेतु निरंतर अपने शहर में पिछले 5 वर्षों से कपिध्वज घऱ घऱ स्थापित कर रहे हैं। अपने विदेश दौरे पर गए आस्टेलिया अपने जवाई अरशदीप पुल्लर, बेटी नेहा 2 महिने दिसम्बर, जनवरी में गए वहाँ भी अपनी सेवा को निरंतर करते आस्टेलिया के
ब्रिस्बैंन , श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर, मेलबोर्न श्री दुर्गा मन्दिर बैंक रोड़, काली माता मन्दिर, केरीज़ीबन पूजारण भावना जी को अमृत वेला संस्था की और से पंचमुखी हनुमान भेट स्वरूप दिया। चार मंदिरों मे कपिध्वज स्थापित किए, अमृत वेला संस्था के सभी सदस्य जहाँ भी जाते है अपनी संस्था की अमिट छाप छोड़कर आते हैं। परषोतम चावला ने हाल ही में जालंधर ध्वजा लगाए, विप्रबन्धु शर्मा, अनिल कालिया, जशन पसरीचा, व हाल ही में गाँव मल्ला वाला ख़ास मे राजेश वासुदेवा जी 11 ध्वजा स्थापित करके आएं जिले मे सनातन धर्म का ऐसा प्रचार देख़ सभी अमृत वेला सोसायटी के सभी कार्यों की प्रशंसा करते दिखते हैं।