गंगा घाट पर गंगा आरती करके कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

रायबरेली जिला अधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने डलमऊ स्थित गंगा घाट पर गंगा आरती करके कार्तिक पूर्णिमा मेले का किया
उद्घाटन, जिले में डलमऊ, गेगासों और गोकना गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं जिसमें प्रदेश सरकार के द्वारा डलमऊ मेले को प्रांतीय मेले का दर्जा दिया गया है यहां श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक रूट का डायवर्जन करने के साथ ही एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की टीम भी लगाई गई है वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए शौचालय के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है और चप्पे चप्पे की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है यह मेला 4 नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगा जिसमें आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।




