स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत “किस्ना डायमंड” मैराथन 2025 का आयोजन

रायबरेली
रिपोर्ट विपिन राजपूत
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत “किस्ना डायमंड” मैराथन 2025 का आयोजन
रायबरेली में आज किस्ना डायमंड मैराथन 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य 100 से ज्यादा शहरों में स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का नारा है।आज 100 से ऊपर शहरों में स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का नारा गूजेंगा। किस्ना ग्रुप के प्रतिष्ठित ब्रांड कृष्णा डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के द्वारा आज 28 दिसंबर 2025 को रायबरेली में भव्य किस्ना डायमंड मैराथन 2025 का आयोजन किया गया।5 किलोमीटर की इस मैराथन दौड़ में सभी लोगों ने ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग किया। मैराथन की दौड़ में प्रथम और द्वितीय तृतीय आए हुए खिलाड़ियों को डायमंड का उपहार भी दिया जाएगा।
वि ओ _
वही मैराथन न केवल दौड़ का एक माध्यम में बल्कि यह स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के मिशन को समर्पित करता है।एक सामाजिक पहल भी है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है या मैराथन का अखिल भारतीय स्तर पर दसवां संस्करण है इस बार या आयोजन भारत के 100 से अधिक शहरों में एक साथ होने जा रहा है जो अपने आप में एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। रायबरेली के इतिहास में या पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर किसी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।फिलहाल आज 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में प्रथम तृतीया और तृतीय स्थान पाने वाले बालक और बालिकाओं को डायमंड का गिफ्ट उपहार किया जाएगा साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की जाएगी ताकि आने वाले समय में हमारे जनपद के युवा इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
फाइनल वि ओ _
वहीं कार्यक्रम के संचालक विजय रस्तोगी ने मीडिया के माध्यम से खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही साथ बताया इस अभियान में सभी खिलाड़ी पर चढ़कर हिस्सा लें और अपने भारत को स्वच्छ रखें और स्वस्थ रखें फिलहाल आज के कार्यक्रम में कई वरिष्ठ डॉक्टर अधिकारी स्पोर्ट्समैन कोचस और अन्य लोग उपस्थित रहे।



