अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेला में कुरुक्षेत्र के कलाकारों ने दिखाए अभिनय कौशल

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेला में कुरुक्षेत्र के कलाकारों ने दिखाए अभिनय कौशल।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

लोगों को गुदगुदाया।
नाटक गई भैंस पानी में कलाकारों ने दिया साईबर फ्राड से बचने का संदेश।

कुरुक्षेत्र 11 फरवरी : फरीदाबाद में आयोजित 37 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेला में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के सौजन्य से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें हरियाणा के अतिरिक्त विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों द्वारा अपनी लोक संस्कृति को दिखाते हुए नृत्य तथा गायन की प्रस्तुतियां दी जा रही है। इसके अलावा युरोप, साउथ अफ्रीका, घाना, जाम्बिया, साओ तोमे और प्रिसिंपी आदि देशों के कलाकार भी अपने देश की संस्कृति की झलक सूरजकुण्ड मेले में दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा शनिवार को हास्य नाटक गई भैंस पाणी में का मंचन करवाया गया। न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप कुरुक्षेत्र के कलाकारों द्वारा मंचित नाटक के दौरान मंच संचालन आरजे मानव ने किया।
विकास शर्मा के लेखन और निर्देशन से सजे नाटक ने हास्य रस में लोगों को डुबकियां लगवाते हुए बड़े ही रोचक ढंग से साईबर क्राईम से बचने का संदेश दिया। नाटक में एक ऐसे परिवार में घटित घटना को दिखाया गया जो लालच में आकर गरीब बनने का ढोंग करते हुए साईबर क्राईम के शिकार हो जाते हैं। नत्थू और फुल्लो का बेहद अमीर परिवार हैए जिसमें उनके दो बेटे और एक बहन भी साथ रहती है। एक दिन एक साईबर ठग गांव की भोली.भाली जनता को गुमराह करके अमीर बनाने का सपना दिखा देता है। जिसके कारण फुल्लो और उसका परिवार अमीर होते हुए भी गरीब बनने का ढोंग करते है। परिवार का प्रत्येक सदस्य हास्य और हाजिर जवाबी के अंदाज में अपने.अपने ढंग से साईबर ठग को अपनी गरीबी का प्रमाण देता है। अंत में साईबर ठग साईबर क्राईम के जरिए नत्थू के परिवार के तीस हजार रुपये ठग लेता है। बाद में उसे पुलिस पकड़ लेती हैए और नत्थू के परिवार को साईबर क्राईम के बारे में सचेत करती है। इस प्रकार हंसी के फव्वारे के साथ कलाकार लोगों को साईबर ठगी से बचने की सलाह देते हैं। नाटक में एक ओर जहां कलाकारों का अभिनय काबिलेतारीफ रहाए वहीं नाटक की मंचसज्जा ने भी नाटक की खूबसूरती बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। कलाकारों की वेशभूषाए संवाद तथा संगीत ने भी नाटक में जान डालकर रखी। नाटक में नत्थू के किरदार में गौरव दीपक जांगड़ा, फुल्लो निकेता कौशिक, भतेरी मनू महक माल्यान, चतर सिंह फण्डी शिव कुमार किरमच, कालू चंचल शर्मा, अमरु अमरदीप जांगड़ा, रमलू निखिल पारचा, पुलिस राजीव कुमार, जैल सिंह अनूप कुमार, सिपाही पार्थ शर्मा, बबली राजकुमारी तथा मुनादीवाला साहिल खान बने। सहयोगी के रुप में आकाशदीप ने साथ दिया। इस दौरान नाटक निर्देशक विकास शर्मा ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा से कला अधिकारी रंगमंच तानिया जी.एस. चैहान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कला अधिकारी नृत्य सुमन डांगी विशेष रुप से उपस्थित रही।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम विद्यापीठ में गुप्त नवरात्र के दूसरे दिन सर्व जन कल्याण के लिए ब्रह्मचारियों ने किया दुर्गा सप्तशती पाठ

Sun Feb 11 , 2024
जयराम विद्यापीठ में गुप्त नवरात्र के दूसरे दिन सर्व जन कल्याण के लिए ब्रह्मचारियों ने किया दुर्गा सप्तशती पाठ। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। विद्यापीठ में हो रही है गुप्त नवरात्र पूजा। कुरुक्षेत्र, 11 फरवरी : गुप्त नवरात्र के अवसर पर सर्व जन कल्याण एवं विश्व शांति के लिए निरंतर पूजन […]

You May Like

Breaking News

advertisement