Uncategorized
भगवान श्री परशुराम मंदिर नमक मंडी फिरोजपुर शहर में आज चतुर्थ बार किया गया श्री हनुमान जी चालीसा का पाठ एवं सत्संग

(पंजाब) फिरोजपुर 30 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर नमक मंडी फिरोजपुर शहर में आज चतुर्थ मंगलवार को भगवान श्री हनुमान जी चालीसा पाठ एवं सत्संग किया गया। यह जानकारी देते हुए ब्राह्मण सभा के प्रधान पंडित नरेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार श्री हनुमान जी चालीसा पाठ एवं सत्संग निरंतरण जारी रहेगा।
मंदिर के पुजारी पंडित लेखराज त्रिपाठी ने बताया कि आज बहुत ही शुभ नाग पंचमी का दिहाड़ा है। इस महीने में शिव भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ और व्रत करते हैं। आज के दिन नाग नागिन का जोड़ा शिवलिंग पर चढ़ाने से अक्षय फल प्राप्त होता है। काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है, नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और भगवान श्री शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला संगठन मंत्री अजय जैन, सत्संग प्रमुख सुरजीत पासी, बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल धवन, मठ मंदिर प्रमुख जिला फिरोजपुर पंडित कैलाश शर्मा, पंडित राजेश वासुदेवा, पंडित परमवीर शर्मा, पंडित वरिंदर (काकू)पंडित नरेंद्र कुमार (नंदू) बृजभूषण धवन, रणधीर जोशी, पंडित श्याम सुंदर, अशोक कुमार इत्यादि बड़ी संख्या में श्री हनुमान भक्त उपस्थित थे। सभी को पंडित जी द्वारा तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर फिरोजपुर में भी श्री हनुमान जी चालीसा के पाठ श्रद्धालुओं की ओर से किए गए। श्री पृथ्वी पूगल प्रधान संदीप सिकरी सीनियर वाइस प्रधान, महामंत्री पुरुषोत्तम धवन, श्री विनोद गोयल श्री निर्मल जी, राजीव धवन और बड़ी संख्या में भगवान श्री हनुमान जी के भगत उपस्थित थे। श्री हनुमान जी चालीसा के उपरांत आरती की गई।
श्री पृथ्वी पुगल ने बताया कि जो भी इस मंदिर में आस्था से आता है भगवान उसकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम फिरोजपुर में भी श्री हनुमान जी चालीसा के पाठ किए गए। श्री मनोज बांगा ,पंडित सूरज प्रकाश शर्मा जी और मंदिर कमेटी की निगरानी में मंदिर का कार्य प्रगति पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक लाखों रुपए श्रद्धालुओं की ओर से दान में दिए गए ख़र्च हो चुके हैं। और इतना ही और खर्चा आने की संभावना है। प्रधान, महामंत्री और मुख्य पुजारी पंडित अरुण पांडे जी ने फिरोजपुर वासीयों से आग्रह किया के यथाशक्ति अनुसार मंदिर को दान देकर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करके पुण्य के भागीदार बने। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मंदिर का भव्य रूप फिरोजपुर वासीयों को देखने को मिलेगा।