लखनऊ: कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा- सीएम योगी आदित्यनाथ

संवाददाता पुनम शास्त्री

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों के अंदर भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर के झारखंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले 1100 आवासों के प्रतीकात्मक भूमि पूजन में भी सम्मिलित हुए और जनहित की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुनने से पहले ये बातें कही.

सीएम योगी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की चर्चा की और कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों के अंदर देश मे 10 करोड़ से अधिक गरीबों के शौचालय बनाए गए हैं. इनमें से 4 करोड़ शौचालय उत्तर प्रदेश के लोगों के बने हैं. देश मे 4 करोड़ गरीबों के आवास बनवाए गए हैं. जिनमें से 55 लाख आवास यूपी में बने हैं. देश में 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना से पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ मिल रहा है. यूपी में इस योजना से 10 करोड़ लोग सुविधा प्राप्त कर रहे हैं.

लाभार्थियों ने साझा किये अनुभव
सीएम योगी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 15 नवंबर को पीएम मोदी ने झारखंड के एक सुदूर गांव से किया है. 26 जनवरी तक यह यात्रा देश के हर गांव तक पहुंचेगी. इस यात्रा के दौरान शासन की योजना से लाभान्वित लाभार्थी मेरी कहानी मेरी जुबानी से अन्य लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. यात्रा के दौरान ही पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है. उन्होंने सबको विश्वास दिलाया कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा. कार्यक्रम में कुछ लाभार्थियों में मुख्यमंत्री से अपने अनुभव साझा किए और योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार के प्रति आभार जताया.

झारखंडी महादेव मंदिर में की पूजा
कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पूर्व सीएम योगी ने झारखंडी महादेव मंदिर में विधि विधान से देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना कर लोक मंगल की प्रार्थना की. कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों को दुलार कर उनका अन्नप्राशन कराया और गिफ्ट दिया. वह कुछ देर तक बच्चों के साथ खेलते रहे. साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी की.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊ: सर्दी का सितम…यूपी के कई शहरों में छाएगा घना कोहरा, बारिश के बाद अब कोहरा बढ़ाएगा टेंशन

Sat Dec 9 , 2023
शशी कुमार संवाददाता राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अब तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. कई जिलों में तो सुबह-सुबह घना कोहरा छाने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों उत्तर प्रदेश सहित देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ने […]

You May Like

advertisement