मध्य प्रदेश,/ रीवा यात्री बसों पर चला सघन जांच अभियान 16 बसों पर की गई चालानी कार्रवाही

मध्य प्रदेश,/ रीवा यात्री बसों पर चला सघन जांच अभियान 16 बसों पर की गई चालानी कार्रवाही।*

रिपोर्टर रोहित पाटील रीवा

परिवहन विभाग रीवा द्वारा जिले भर में यात्री बसों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया। परिवहन विभाग ने रीवा आर टी ओ के निर्देशन में यात्री बसों के विरुद्ध संघन जांच अभियान चलाते हुए 16 बसो के ऊपर चालानी कार्रवाही की और उनके फिटनेस और परमिट से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच की। ठंड में मौसम के बदलाव के चलते मार्ग पर कोहरे के कारण दुर्घटना की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसके लिए रीवा आरटीओ ने रीवा बस एसोसिएशन की मीटिंग  बुलाकर यह निर्देश दिए की कोई भी बिना फिटनेस परमिट के वाहन ना चलाएं और बसों के  चालकों के द्वारा वाहन नियंत्रण में चलाने की बात कही। आर टी ओ रीवा ने बताया कि कोहरे के कारण मार्ग में दूर तक देखने की क्षमता में काफी कमी हो जाती है जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है अतः बसों को नियंत्रण में ही चलाएं खुली जगह पर ही ओवरटेक करें परिवहन विभाग द्वारा जाँच की यह कार्यवाही रीवा मऊगंज रीवा सिरमौर एवं रीवा गोविंदगढ़ मार्ग पर की गई।बस एसोसिएशन से श्री प्रमोद सिंह रमेश तिवारी पुष्पेंद्र द्विवेदी राधा बल्लभ, गौरव सिंह, दिलीप शर्मा, भइयू ख़ान सैफ़ ट्रैवेल्स महालक्ष्मी बस सर्विस आदि बस संचालक शामिल रहे। आज की गई कार्यवाही से परिवहन विभाग को 46500 रुपये का राजस्व चलानी कार्यवाही से प्राप्त हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता अभियान रैली

Fri Dec 29 , 2023
केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता अभियान रैली। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 विद्यार्थियों ने गांव में जाकर लोगों को किया जागरूक। कुरुक्षेत्र, 28 दिसम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन […]

You May Like

advertisement