मध्य प्रदेश / सीधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुणगान भारत ही नहीं पूरा विश्व कर रहा है: पवनधर द्विवेदी

मध्य प्रदेश / सीधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुणगान भारत ही नहीं पूरा विश्व कर रहा है: पवनधर द्विवेदी,,,

स्टेट हेड /राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश,, 8889284934

भाजपा से बढ़कर अब कोई पार्टी नहीं, कांग्रेस के लोग भी भाजपा में हो रहे शामिल

सीधी। भाजपा के युवा नेता पवनधर द्विवेदी ने आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दम पर फिर से केन्द्र में सरकार भाजपा की आएगी। साथ ही जो एक सीट मध्यप्रदेश में नहीं जीत पाए थे इस बार वह भी जीतने का लक्ष्य बनाया गया है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने अयोध्या मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा कराकर एक बड़ा काम किए हैं। आज उनका गुणगान भारत ही नहीं पूरा विश्व कर रहा है। राजनीति में जुडने वाले लोगों के लिए यह संदेश है कि भाजपा से बढ़कर अब कोई पार्टी नहीं रह गई है जिस वजह से कांग्रेस के लोग भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं, दूसरे दल के लोग भी आ रहे हैं। आज तो कांग्रेस की यह स्थिति हो गई है कि जो टिकट लेकर चुनाव लड़ेंगे वह अपनी जमानत बचा लें उससे बढ़कर कुछ नहीं होगा। भाजपा युवा नेता पवनधर द्विवेदी ने आगे कहा कि पार्टी में रहकर समाजसेवा करने की मंशा नेताओं की रहती है। हम भी चाहते हैं कि जनता की सेवा करे लेकिन कही

न कहीं सेवा में पीछे होने की वजह

हमने ऐसा काम किया है पुलिसकर्मियों का सम्मान अमिलिया थाने में किया उस दौरान लोग टिप्पणी कर रहे थे कि आप पुलिस का सम्मान क्यों कर रहे हैं। परन्तु हमे लगा कि पुलिस की जरूरत सबको होती है इस वजह से हमने उनका सम्मान किया। समाज व देश के लिए हम काम कर रहे हैं। जिले के विकास को लेकर श्री द्विवेदी ने कहा कि सीधी अभी भी पीछे हैं। शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में काफी पीछे हैं। सिंगरौली ससंदीय क्षेत्र से जुड़ा है वहां भी माइनिंग का काम अच्छा हो रहा है लेकिन सीधी में रीवा की तर्ज में काम करने की जरूरत है। हमारा

मौका मिला तो करेंगे विकास के लिए काम

इस संबंध में भाजपा युवा नेता पवनधर द्विवेदी ने कहा कि पार्टी यदि मौका देती है तो मैं भी रीवा के तर्ज पर विकास का काम करूंगा। लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर उन्होने कहा कि भाजपा हर जिताऊ लोगों को टिकट देगी इसके लिए हम दावेदारी नहीं बता सकते हैं लेकिन प्रयास अपना भी रहता है। उन्होने कहा कि टिकट यदि हमे मिलेगा तो हम रीवा के तर्ज पर सीधी का विकास कराएंगे। वहीं कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर भी उन्होने तंज कसा कि जो लोग आजादी से लेकर अब तक कुछ नहीं कर पाए आज भाजपा में आ रहे हैं उनका भी स्वागत है। साथ ही श्री द्विवेदी ने कहा कि भाजपा हर जिताऊ को टिकट देगी।

घर रीवा में भी है वहां मैने देखा विकास की एक गंगा बही है। सीधे उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का नाम न लेते हुए उन्होने कहा कि वहां विकास के अच्छा हुए हैं।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रूड़की: भावना पांडे ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया,

Sat Feb 10 , 2024
अरशद हुसैन रूड़की जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पाण्डेय ने रूड़की के नगला इमरती पहुँचकर क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ीता काटकर उदघाटन किया जहाँ उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए खेल के मैदान नही है और अगर यहाँ की जनता उन्हें सांसद बनाती है तो वह प्रत्येक विधानसभा में एक […]

You May Like

Breaking News

advertisement